अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के पांच शिक्षकों की पिछले एक हफ्ते में संक्षिप्त बीमारी के बाद मौत हो गई। उनमें से कुछ में कोविड जैसे लक्षण थे। इस अवधि में पांच सेवानिवृत्त फैकल्टी सदस्यों की भी मौत हुई है।
देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख के पार, 3.23 लाख नए मामले
पिछले 24 घंटे में संग्रहालय विभाग के अध्यक्ष 61 वर्षीय इरफान अहमद और 45 साल के सहायक प्रोफेसर फैसल अजीज की मौत हो गई। उनके परिवार के सदस्यों का दावा है कि उनमें कोविड जैसे लक्षण थे।
शोक संदेश में विश्वविद्यालय ने कहा कि उनकी मृत्यु संक्षिप्त बीमारी के बाद हुई है और उसने कोविड-19 को उनकी मौत का कारण नहीं बताया।