नई दिल्ली: न्यूजीलैंड (New Zealand) में जारी विश्व कप 2022 (ICC Women’s World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) की महिला क्रिकेट टीम (Women’s cricket team) को आखिरकार जीत मिल ही गई। इस महिला विश्व कप में लगातार 4 हार के बाद बिस्माह मारूफ की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को अब पहली जीत हासिल हुई है। बात करें तो अब तक के पूरे ICC Women’s World Cup में पाक टीम की लगातार 18 हार के बाद यह पहली जीत हासिल हुई है।
पााकिस्तान ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने का ऑफर दिया। वेस्टइंडीज टीम 7 विकेट पर 89 रन ही बना सकी। वहीं पाकिस्तान ने 18.5 ओवर में 2 विकेट पर 90 रन बनाकर जीत हासिल की। बारिश होने की वजह आउटफील्ड गीली होने पर यह मैच 20-20 ओवर का कर दिया गया था।पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ की चेहरे पर जीत की खुशी साफ दिखाई दे रही थी। उन्होंने टीम की जीत का जश्न अपनी 7 महीने की बेटी फातिमा (Fatima) को हवा में उछालकर मनाया।