Site icon News Ganj

नुसरत जहां की साइन फिल्म ‘असुर’ का पहला पोस्टर रिलीज

बॉलीवुड डेस्क TMC सांसद नुसरत जहां ने राजनीति की राह तो चुनी लेकिन उन्होंने फिल्मों से संन्यास नहीं लिया है। नुसरत ने ये खबर अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए सबके साथ शेयर की है कि काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर और शादी के बाद अपनी पहली फिल्म साइन कर ली है ।

ये भी पढ़ें :-फिल्म स्त्री 2 बनाने की गुपचुप तरीके से तैयारियां शुरू, लीड किरदार करने वाली अभिनेत्री ने कही ये बात 

आपको बता दें नुसरत ने ‘असुर’ नाम से एक फिल्म साइन की है. ये एक बंगाली फिल्म है जिसका पोस्टर रिलीज किया जा चुका है। जैसा कि आप देख सकते हैं पोस्टर में मां दुर्गा की छवि नजर आ रही है पहला पोस्टर देखने के बाद सभी को नुसरत जहां के लुक का इंतजार है। नुसरत की पोस्ट पर इस तरह के कमेंट्स की बहार है कि ‘हमें असुर का इंतजार है’ । बता दें कि नुसरत आखिरी बार साल 2018 में ‘नकाब’ फिल्म में नजर आई थीं।

ये भी पढ़ें :-रानू मंडल के तीसरा गाने का वीडियो वायरल, इस बार फैंस हो गये हैरान

जानकारी के मुताबिक नुसरत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में आई ‘शत्रु’ से की. इसके बाद उन्होंने खिलाड़ी, एक्शन, पॉवर, जुल्फिकार, आमि जे के तोमार जैसी कई फिल्में कीं। कुछ दिनों पहले वह निखिल जैन से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में थीं।

 

Exit mobile version