चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में टिब्बा रोड पर नगरपालिका कचरा डंप यार्ड (Garbage dump yard) के पास बनी एक झुग्गी में मंगलवार देर रात अचानक से आग लग गई, इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की जलकर मौत हो गई। पूर्वी लुधियाना के सहायक पुलिस आयुक्त सुरिंदर सिंह (Surinder Singh) ने इस घटना को लेकर बताया कि बीते मंगलवार रात करीब 1:30 बजे आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीमें मौके पर पुहंचीं और आग पर काबू पा लिया। झोपड़ी से 7 शव बरामद हुए, जिसमे परिवार प्रवासी मजदूर थे और टिब्बा रोड पर नगरपालिका कचरा डंप यार्ड के पास झोपड़ी बनाकर रह रहे थे।
टिब्बा थाने के एसएचओ रणबीर सिंह ने मृतकों की पहचान पति-पत्नी और उनके 5 बच्चों के रूप में की है, यह परिवार बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला था। इनकी पहचान सुरेश साहनी (55), उनकी पत्नी अरुणा देवी (52), बेटियां राखी (15), मनीषा (10), गीता (8) और चंदा (5) व 2 साल के बेटे सन्नी के रूप में हुई है। इस हादसे में प्रवासी परिवार का बड़ा बेटा राजेश बच गया, क्योंकि वह अपने दोस्त के घर सोने गया हुआ था। राजेश ने बताया कि उसके पिता सुरेश साहनी कबाड़ का काम करते थे।
यह भी पढ़ें: BJP का झंडा लगी कार में मिला अधेड़ का शव, चालक हुआ फरार
पुलिस ने झोपड़ी से सभी शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। झोपड़ी में आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित कर जांच के लिए लैब भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: दिव्यांग महिला ने नहीं मानी हार, 22 साल बाद शुरू की पढ़ाई