Site icon News Ganj

सिंघु बॉर्डर पर गैस सिलेंडर लीक, किसान का टेंट जलकर हुआ खाक

FORMER TENT IN DELHI

FORMER TENT IN DELHI

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर  (Singhu Border) पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के एक टेंट में शनिवार सुबह आग लग गई। इस आगजनी में एक किसान के झुलसने की जानकारी मिल रही है। हालांकि इसके अलावा और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। राहत की बात यह रही कि आंदोलन स्थल के पास ही दमकल विभाग की गाड़ी मौजूद थी, जिसकी मदद से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया।

गुजरात: मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने वालों के प्रवेश पर लगी रोक

गैस सिलेंडर लीक होने के कारण लगी आग

एक किसान के टेंट के पास रखे गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण यह हादसा हुआ। घटना के वक्त कई किसान टेंट के अंदर मौजूद थे। जैसे ही उन्हें आग लगने की जानकारी लगी, सभी फौरन टेंट से बाहर निकल गए। हालांकि आग लगने के कारण उनके कपड़े, अंदर रखे गद्दे व अन्य सामान जलकर पूरी तरफ से खाक हो गया।

Exit mobile version