लखनऊ। उन्नाव केस को लेकर कांग्रेस नेता उदित (Udit Raj) पर मामला दर्ज किया गया है। उन पर उन्नाव केस को लेकर सोशल मीडिया पर गलत और भ्रामक तथ्य फैलाने आरोप है। उनके खिलाफ उन्नाव सदर कोतवाली उन्नाव में एफआईआर कराई गई है. सीएम योगी की निर्देश के बाद पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है।
दरअसल, उन्नाव कांड के बाद सोशल मीडिया पर कई भ्रामक पोस्ट शेयर हो रहे थे. इस पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
उन्नाव मामले पर यूपी भवन पर प्रतिवाद प्रदर्शन । pic.twitter.com/2LVmzp4QnC
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) February 19, 2021
योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि उन्नाव प्रकरण पर गलत या भ्रामक दुष्प्रचार करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों और भ्रामक चीजें फैलाने वालों पर तुरंत एफआईआर की। इसके लिए योगी सरकार ने गृह विभाग को आदेश देते हुए साइबर विशेषज्ञों को भड़काऊ पोस्ट डालने वालों की तलाश तेज करने के आदेश थे। इसी मामले के तहत उदित राज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
…तो अब स्मृति ईरानी का होगा अमेठी में अपना आशियाना
उन्नाव मामले में उदित राज (Udit Raj) उन्नाव में पीड़ित परिवार से मिलगे गए थे, लेकिन पुलिस ने लड़कियों के परिजनों से उन्हें मिलने नहीं दिया था। इसके बाद कांग्रेस नेता डॉक्टर उदित राज (Udit Raj) ने मीडिया को बताया था कि बच्चियों के साथ रेप की घटना भी हो सकती है।योगी सरकार मामले को दबा रही है. उन्होंने कहा कि जब लड़कियों ने जहर खाया तो फिर उनके हाथ-पैर क्यों बंधे हुए।उन्होंने कहा था कि पुलिस पूरे मामले में लीपापोती कर रही है और असल मुद्दे को छिपा रही है।