कई फिल्ममेकर्स ने अपनी इच्छा जताई थी कि वह सुशांत सिंह राजपूत की लाइफ को बड़े पर्दे पर दिखाएं। सुशांत सिंह की लाइफ पर आधारित फिल्म के टाइटल के रजिस्ट्रेशन के लिए फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के पास कई एप्लीकेशन आई। अब सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा कि सुशांत की लाइफ पर उनके पिता की सहमति के बिना कोई भी फिल्म, सीरियल या किताब नहीं लिखी जा सकती है।
पिता इंद्रजीत, भाई शौविक की आज फिर CBI के सामने होगी पेशी
विकास सिंह ने कहा कि अगर कोई भी बिना उनकी समहति के इस प्रोजेक्ट पर काम करता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इस बीच, प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन को मिली एप्लीकेशन में ‘सुशांत’, ‘सुशांत सिंह राजपूत’ और ‘सुशांत राजपूतः बायोग्राफी’ जैसे टाइटल शामिल हैं। कई फिल्म एसोसिएशन ने सुशांत के नाम पर ही टाइटल देने के लिए एप्लीकेशन लगाई।
सुशांत सिंह की बहन ने शेयर की यह इमोशनल वीडियो, भाई के लिए लिखा यह नोट
बता दें कि सुशांत की लाइफ पर पहले ही दो फिल्मों का ऐलान हो चुका है। इसे लेकर कास्ट भी तय हो गई है। लेकिन ये दोनों ही फिल्में विवादों में घिर गई हैं। क्योंकि इन दोनों ही फिल्मों के प्रोड्यूर्स ने दावा किया था कि सुशांत के जैसे दिखने वाले टिकटॉक स्टार रहे सचिन तिवारी ही फिल्म में सुशांत का किरदार निभाएंगे। एक फिल्म का ‘सुसाइड या मर्डरः ए स्टार वॉज लोस्ट’ है और दूसरी फिल्म का नाम ‘शशांक’ है।
‘शो नच बलिए10’ की रिलीज़ डेट टली, 2021 में होगी इस शो की शुरुआत
सुशांत सिंह राजपूत की तरह दिखने वाले और टिक टॉक स्टार सचिन तिवारी का सपना उस वक्त सच हो गया, जब उन्हें एक फिल्म का ऑफर मिला। इस फिल्म का नाम ‘सुसाइड या मर्डरः ए स्टार वॉज लोस्ट’ है। यह फिल्म दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित है। सचिन ने फिल्म के प्रोड्यूसर सनोज मिश्रा पर शोषण का आरोप लगाया है। सचिन तिवारी का कहना है कि उन्होंने सनोज के साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं हुआ है।