Site icon News Ganj

पिता इंद्रजीत, भाई शौविक की आज फिर CBI के सामने होगी पेशी

father indrajit

Father Indrajit and Shouvik appear before the CBI today

सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में सीबीआई की जांच जारी है। बुधवार को रिया के पिता से 10 घंटे पूछताछ हुई। रिया के पेरेंट्स से मंगलवार को भी लगभग 8 घंटे पूछताछ हुई थी। दो बार की पूछताछ के दौरान रिया के पिता से सीबीआई संतुष्ट नहीं है। इसलिए सीबीआई ने आज भी इंद्रजीत चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया है।

 ‘शो नच बलिए10’  की रिलीज़ डेट टली,  2021 में होगी इस शो की शुरुआत

इससे पहले इंद्रजीत और शौविक को पूछताछ के लिए अलग-अलग बुलाया गया था। सीबीआई आज दोनों को एक साथ बैठाकर पूछताछ कर सकती है। हाल ही में शौविक चक्रवर्ती और एक ड्रग सप्लायर के बीच हुई व्हाट्सएप चैट से पता चला है कि शौविक ने अपने पिता के लिए कुछ ड्रग मांगा था। चैट से पता चलता है कि इंद्रजीत को अपने बच्चों की आदतों के बारे में पता था। यहां तक की इंद्रजीत खुद भी ड्रग लेते थे। सीबीआई ने रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से खासतौर पर इस चैट के बारे में पूछा था।

वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती बुधवार को कालीना स्थित डीआरडीओ अतिथि गृह पहुंचे, जहां सीबीआई की टीम ठहरी हुई है। उनकी कार के साथ पुलिस की भी एक गाड़ी थी। पूछताछ के बाद वह रात में करीब 8.30 बजे वहां से बाहर निकले।

बिग बॉस 14 में होगी राधे मां की एंट्री, जाने इस सीजन में नज़र आएंगे यह सेलेब्स

अधिकारी के कहा कि सुशांत के प्रबंधक सैमुअल मिरांडा, उनके रसोइये नीरज सिंह, घरेलू सहायक केशव और वित्तीय प्रबंधक श्रुति मोदी आदि भी पूछताछ के लिए कल सुबह अतिथि गृह पहुंचे थे। वे सभी इंद्रजीत चक्रवर्ती के बाद वहां से बाहर निकले। अधिकारी ने कहा कि रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और मां को बुधवार को नहीं बुलाया गया था। इससे पहले मंगलवार को सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के माता पिता और भाई शौविक से पूछताछ की थी।

Exit mobile version