गर्मियों ये फैशन टिप्स आपको बना देंगी स्टाइलिश

79 0

आप अक्सर अपनी हाइट (Short Height) के हिसाब से कपड़ों के चुनती हैं। ठीक हाइट की लड़कियों को तो अपनी पसंद के कपड़े मिल जाते है लेकिन छोटी हाइट (Short Height) वाली लड़कियों को कई बार फैशन ट्रेंड्स (Fashion Trends) से समझौता करना पड़ता है। लोगों का मानना होता है कि अगर छोटी हाइट वाली लड़कियों को कुछ चुनिंदा कपड़े ही पहनने चाहिए लेकिन यह गलत है। अगर आपकी हाइट कम है और आप सही फ्रेबिक, स्टाइल और फिट्स के साथ पहना जाए को हर कपड़े को कम लंबाई के साथ भी कैरी किया जा सकता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन फैशन टिप्स (Fashion Tips) लाएं हैं जिसे ध्यान में रख कर आप अपनी अगली शॉपिंग कर सकती हैं।

* अगर आप लंबा दिखना चाहती है तो चोली अच्छी फिटिंग वाली पहनें और अपने दुपट्टे को सारी-पल्लू के जैसे ड्रेप करें। इससे आप स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ लंबी भी दिखेगी।

* अगर आप साड़ी में लंबा दिखना चाहती है तो साड़ी को वेजिस के साथ पहनें। कॉटन और हेवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनने से बचें क्योंकि इसे पहनने से आप हेवी लगती है और आपका कद छोटा लगता है। साथ ही साड़ी के साथ ब्लाउज वी नेक स्टाइल में पहनें। वैसे तो वी नेक ज्यादातर बॉडी टाइप पर सूट करता है। छोटी कद वालों के लिए नेक का ये स्टाइल उन्हें लंबा और स्लिम दिखाता है। इसलिए जिनका कद छोटा हो और वजन ज्यादा उन्हें वी नेक ही पहनना चाहिए।

* अगर आपकी हाइट कम है तो मिडी स्कर्ट ट्राई करें। आप मिडी स्कर्ट को हाई वेस्ट करके पहनें और अपनी कमर पर बेल्ट लगा लें। आप चाहें तो इसके साथ क्रॉप टॉप भी पहन सकती है।

कम हाइट की लड़कियों के लिए ये खास फैशन टिप्स जो बना देंगी उनको Stylish

* वर्टीकल पट्टियां जैसे कपड़ों को अपने हमेशा वॉर्डरोब में रखें। हॉरीजौन्टल पट्टियों में आप मोटे और छोटे लग सकते हैं। आप मोटी या पतली वर्टीकल पट्टियों को पहन सकती हैं जो भी आप पर सूट करें।

* बूट्स, स्कर्ट, क्रॉप पैंट जैसी चीजों से आपको बचना चाहिए, हम जानते हैं कि वो आजकल काफी ट्रेंड में हैं। लेकिन आप ऐसी चीजें पहनकर और छोटी लगेंगी।

* शॉर्ट गर्ल्स सोचती है कि मैक्सी ड्रेसेज पहन कर उनकी हाइट कम लगेगी लेकिन एेसा नहीं है। अगर आप कमर से सिकुड़ी हुई और साइड स्किट वाली मैक्सी ड्रेस पहन सकती है। इससे आपकी हाइट कम नहीं दिखेगी।

* अगर आपकी हाइट छोटी है और सलवार-सूट पहनती है तो सलवार के साथ कुर्ता घुटनों से ऊपर लेंथ वाला पहनें अगर लेगिंग्स या चूड़ीदार पहन रही हैं तो लंबा कुर्ता पहन सकती हैं।

* अगर आपकी हाइट छोटी है तो बैगी और सूज कपड़े न पहनें। अगर आप इसे पहनना चाहती है तो बैगी कपड़ों के साथ कुछ फिटेड पहनें।

* अगर आप बड़े आकार के बैग का इस्तेमाल करती हैं तो आप आज ही उसे कचरे के डिब्बे में ड़ाल दें। ज्यादा बड़े आकार के बैग को कैरी करने से आपकी हाइट और कम लगती हैं। इसलिए आप ऐसा बैग लें जिस में आप अच्छी लगें और सूट करें।

Related Post

Kedarnath Dham

विधि-विधान से खुले ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट

Posted by - May 10, 2024 0
केदारनाथ धाम। उत्तराखंड में हिमालय पर्वत में स्थित विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम ( Kedarnath Dham) के कपाट…

जनसंख्या नियंत्रण कानून: राज्य विधि आयोग ने कानून का मसौदा राज्य सरकार को सौंपा

Posted by - August 16, 2021 0
उत्तर प्रदेश के राज्य विधि आयोग ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का मसौदा सोमवार को राज्य सरकार को सौंप दिया है।…