किसानों ने डासना टोल प्लाजा के पास केएमपी एक्सप्रेसवे (KMP Expressway) को जाम कर दिया है। किसान केएमपी एक्सप्रेसवे वे पर चरपाई डाल कर बैठ गए हैं।
केएमपी एक्सप्रेस-वे को किया बंद
किसान केएमपी एक्सप्रेसवे वे पर चरपाई डाल कर बैठ गए हैं। आज डासना टोल प्लाजा के पास गाजीपुर किसान मोर्चा के नेताओं के नेतृत्व में आंदोलनकारी किसानों ने केएमपी एक्सप्रेस-वे को दोनों ओर से बंद कर दिया है।
क्या बोले किसान नेता
किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि अब किसान केएमपी एक्सप्रेसवे पर चारपाई और गद्दे डाल कर बैठ गए हैं और यह एक्सप्रेसवे कल सुबह 8:00 बजे के बाद खोला जाएगा। इस दौरान डासना टोल प्लाजा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। इस टोल प्लाजा से जाने वाले लोगों को जाने दिया जा रहा है।
किसान नेता जगतार सिंह बाजवा का कहना है कि सरकार चुनाव में व्यस्त है। वह किसानों की पीड़ा नहीं समझ रही है।