Site icon News Ganj

छत्तीसगढ़ के किसानों को मिला 6281 करोड़ का अल्पकालीन कृषि ऋण

Farmers

Farmers got short term agriculture loan of 6281 crores

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) के निर्देश पर राज्य के अधिक से अधिक किसानों (Farmers) को अल्पकालीन कृषि ऋण (Agriculture Loan) वितरण किया जा रहा है। प्रदेश में किसानों को अब तक राज्य सहकारी बैंकों के द्वारा 2058 सहकारी समितियों के माध्यम से लगभग 6281 करोड़ रुपये का अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण किया गया है।

इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा किसानों (Farmers) को 7300 करोड़ रुपये ऋण (Agriculture Loan)  वितरण का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को उनके मांग और रकबे के अनुरूप अल्पकालीन कृषि ऋण प्रदान किया जा रहा है। जबकि पिछले वर्ष आज की स्थिति में 6 हजार 193 करोड़ रुपये के अल्पकालीन कृषि ऋण वितरित किए गए थे।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा किसानों (Farmers)  को खेती-किसानी की प्रारंभिक जरूरतों को पूरा करने तथा खेती-किसानी में सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना प्रारंभ किए गए हैं। इसके अलावा किसानों को साहूकारों के चंगुलों से बचाना इसका एक प्रमुख उद्देश्य था।

भराड़ीसैंण में मां भराड़ी देवी का बनेगा भव्य मंदिर, सीएम ने की घोषणा

वर्तमान समय में इस योजना के माध्यम से प्रदेश के लाखों किसान (Farmers) इससे लाभान्वित हो रहे हैं। इससे किसानों को प्रारंभिक और खेती-किसानी की जरूरतों के लिए न सिर्फ राहत मिली है, बल्कि फसलों के उत्पाद में लगातार वृद्धि भी हो रही है।

Exit mobile version