किसानों की फसलें चौपट

यूपी में बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसलें चौपट, अब तक सात की मौत

748 0

लखनऊ। यूपी के कई जिलों में पिछले दो दिनों से जारी बरसात किसानों पर कहर बन कर टूटी है। भारी बारिश व ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित होने के साथ ही फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से गेहूं, सरसो, मसूर व अरहर की फसलें पूरी तरह चौपट हो गई हैं।

बारिश के कारण हादसों में सीतापुर, अयोध्या, बहराइच व बाराबंकी में कुल सात मौतें हुई

शुक्रवार सुबह से ही बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, सीतापुर व बलरामपुर सहित कई जिलों में भारी ओलावृष्टि ने जमकर तबाही मचाई है। बारिश के कारण हादसों में सीतापुर, अयोध्या, बहराइच व बाराबंकी में कुल सात मौतें हुई हैं।

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की जल्द होगी रिहाई, हटा पीएसए

बाराबंकी के रामनगर ब्लॉक के ददौरा में ओले की चार इंच मोटी परत जम गई

सुल्तानपुर में देर रात से ही बारिश के बीच ओलावृष्टि होती रही। जिससे सड़क पर ओलों की मोटी परत बन गई। बाराबंकी के रामनगर ब्लॉक के ददौरा में ओले की चार इंच मोटी परत जम गई। सीतापुर जिले के थाना सदरपुर के गोड़ैचा क्षेत्र में जोरदार बारिश के साथ ओले गिरे। मौसम ने किसानों को कहीं का नहीं छोड़ा। बलरामपुर में शुक्रवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश से गेंहूं, सरसो, मसूर और दलहनी फसलों को भारी नुकसान। बारिश और ओलावृष्टि ने सब्जियों को व्यापक नुकसान पहुंचाया, जबकि आम लीची और केला की फसल बुरी तरह प्रभावित हुयी। बारिश के बीच बिजली गिरने से जौनपुर में एक महिला की मृत्यु हो गयी। प्रभावित जिलों में कई मवेशियों के मरने की सूचना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबधित जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य त्वरित गति से करने के निर्देश दिये

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबधित जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य त्वरित गति से करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा है कि अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में जाकर नुकसान का आकलन करे और जल्द से जल्द किसानो को उनके नुकसान की भरपाई करें। अधिकारी जनहानि और पशुहानि के एवज में मुआवजे की व्यवस्था तुरंत करे और घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
मौसम विभाग के अनुसार मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने से हो रहा है। अगले 24 घंटो के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बौछारें पडने की संभावना है जबकि इक्का दुक्का क्षेत्रों में ओलावृष्टि के आसार हैं।

Related Post

महिंदा राजपक्षे को फिर बनाया पीएम

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया ने बड़े भाई महिंदा राजपक्षे को फिर बनाया पीएम

Posted by - November 20, 2019 0
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे ने अपने बड़े भाई और पूर्व राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को फिर…
योगी आदित्यनाथ

एनआरसी मुद्दे पर एकजुटता का प्रदर्शन कर, सरदार पटेल को दें सच्ची श्रद्धांजलि: योगी

Posted by - December 15, 2019 0
लखनऊ। लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीपीओ पार्क स्थित…