Site icon News Ganj

फेसबुक हमारे समाज के लिए सिगरेट जैसा, इसको रेगुलेट करने की जरूरत : मार्क बेनिओफ

फेसबुक

फेसबुक

नई दिल्ली। अमेरिकी सॉफ्टवेयर दिग्गज कंपनी सेल्सफोर्स के सीईओ मार्क बेनिओफ ने ने दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि फेसबुक को नई सिगरेट बताया है। सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू मे मार्क बेनिओफ ने कहा कि फेसबुक हमारे समाज के लिए सिगरेट जैसा है। फेसबुक को अब रेगुलेट करने की जरूरत है।

मार्क ने कहा था कि फेसबुक बच्चों को नशे का आदी बना रहा है, इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए

मार्क बेनिओफ ने कहा कि वे निश्चित रूप से अपने प्लेटफॉर्म पर दिए जाने वाले विज्ञापन की सच्चाई नहीं जानते। इस बात की वे खुद पुष्टि भी करते हैं। बता दें कि इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में भी मार्क ने कहा था कि फेसबुक बच्चों को नशे का आदी बना रहा है। इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए। मार्क ने कहा है कि फेसबुक एक प्रकाशक है। उन्होंने कहा कि ऐसे में उसके प्लेटफॉर्म पर प्रोपेगैंडा फैलाने वाले कंटेंट की जिम्मेदारी लेनी होगी। मार्क ने कहा कि इसके लिए एक मानक तय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि फेसबुक अन्य कंपनियों के साथ मिलकर डाटा स्टोर कर रहा है।

साल 2019 के आखिरी माह में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में सुधार 

अमेरिका में करीब 40 राज्य अटॉर्नी जनरल ने फेसबुक के खिलाफ जांच में शामिल होने का फैसला किया

बता दें कि पिछले साल वॉशिंगटन के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में अपने एक भाषण में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि दुनियाभर के लोग एक ऐसी दुनिया में रहकर उन चीजों को पोस्ट करना चाहेंगे, जिसे तकनीकी कंपनियां 100 फीसदी सच मानती हैं। उन्होंने कहा कि कंटेंट की सच्चाई तय करना यूजर्स की काम है न कि टेक्नोलॉजी कंपनी की।

मार्क बेनिओफ से पहले कमला हैरिस और एलिजाबेथ वारेन जैसे अमेरिकी सीनेटर्स ने भी फेसबुक को तोड़ने की वकालत की है। बता दें कि अमेरिका में करीब 40 राज्य अटॉर्नी जनरल ने फेसबुक के खिलाफ जांच में शामिल होने का फैसला किया है।

Exit mobile version