मेंटल डिसऑर्डर

भारत में हर सातवां व्यक्ति मेंटल डिसऑर्डर का शिकार : रिसर्च

898 0

नई दिल्ली। भारत में हर सातवां व्यक्ति मेंटल डिसऑर्डर जैसे डिप्रेशन, एंजाइटी डिसऑर्डर, पागलपन और बायपोलर डिसऑर्डर से पीड़ि‍त हैं। डिप्रेशन और एंजाइटी डिसऑर्डर सबसे आम मानसिक विकारों थे। 1990 से 2017 तक 197,3 मिलियन भारतीय मानसिक विकारों से पीड़ि‍त हुए। जिसमें से 45.7 मिलियन डिप्रेशन और 44.9 मिलियन एंजाइटी डिसऑर्डर से पीड़ि‍त थे।

10 फीसदी अपनी मानसिक बीमारी को न स्वीकार करते हैं और न ही करवाते हैं उसका इलाज 

यह रिसर्च अखिल भारतीय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) दिल्ली में हुआ है। एम्स दिल्ली के प्रोफेसर मनोरोग और रिसर्च के प्रमुख लेखक डॉ. राजेश सागर ने बताया कि हम देश की आबादी के 14.5 फीसदी की बात कर रहे हैं जिनमें से 10 फीसदी अपनी मानसिक बीमारी को न स्वीकार करते हैं और न ही उसका इलाज करवाते हैं। बता दें कि इस तरह का रिसर्च देशवासियों पर पहली बार किया जा गया है।

कुछ मानसिक विकारों की संख्या 1990 से 2017 तक आते-आते दोगुनी हो गई

वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य नीतियों में प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में मानसिक स्वास्थ्य को तेजी से पहचाना जा रहा है। इसे सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स (एसडीजी) में भी शामिल किया गया है। रिसर्च में देखा गया कि हालांकि कुछ मानसिक विकारों की संख्या 1990 से 2017 तक आते-आते दोगुनी हो गई है। 2017 तक आते-आते भारत में उम्र के साथ डिप्रेशन लोगों में अधिक बढ़ गया है। बुजुर्गों को सबसे अधिक डिप्रेशन होता है। इसके साथ ही पुरुषों की तुलना में महिलाओं में डिप्रेशन का खतरा अधिक देखने को मिला है।

समंदर किनारे मौनी रॉय का लेटेस्ट फोटोशूट , देखिए वायरल तस्वीरें

अधिकांश आत्महत्या के प्रयास 15 से 29 साल के बीच होते हैं

पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया की प्रोफेसर राखी डंडोना ने कहा कि भारत में उम्र के साथ होने वाले डिप्रेशन और आत्महत्या से होने वाली मौतों की बढ़ती संख्याओं के बीच एक कड़ी है। महिलाओं में डिप्रेशन के लिए बहुत सारे कारक मनो-सामाजिक कारक अहम भूमिका निभाते हैं। अधिकांश आत्महत्या के प्रयास 15 से 29 साल के बीच होते हैं, जब महिलाएं वैवाहिक जीवन में स्थिर होने का प्रयास करती हैं।

Related Post

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने सत्र 2020-21 के लिए नई दाखिला नीति का किया ऐलान

Posted by - December 12, 2019 0
लखनऊ। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ुंआं अपने मजबूत और आधुनिक अकादमिक मॉडल, रिर्सच, शैक्षिक प्रबंधों, अंतर्राष्ट्रीय और इंडस्ट्री गठजोड़, विद्यार्थियों की कैंपस…
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों नवम्बर तक मिलेगा मुफ्त अनाज : पीएम मोदी

Posted by - June 30, 2020 0
  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के संबोधन में कोरोना महामारी के कारण चौतरफा मार झेल…