Site icon News Ganj

केंद्र ने बजट में हर वर्ग का रखा ख्याल: सीएम नायब सैनी

CM Nayab Saini

CM Nayab Singh Saini

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह (CM Nayab Saini) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट गरीबों, महिलाओं, किसानों व युवाओं की आशाओं और आकांक्षाओं को फलीभूत करने वाला बजट है।

नायब सिंह (CM Nayab Saini) ने कहा कि बजट में कृषि को अधिक लाभकारी बनाने, अर्थव्यवस्था को अधिक सुदृढ़ करने और औद्योगिक विकास को नई गति देकर अधिकाधिक रोजगार सृजन का विजन है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह आम बजट विकसित भारत के निर्माण में एक नया अध्याय लिखेगा।

मुख्यमंत्री (CM Nayab Saini) ने कहा कि बजट में फसलों की जलवायु के अनुकूल 32 कृषि और 109 बागवानी किस्मों के लिए कृषि अनुसंधान को बढ़ावा देने का ऐलान किया गया है। इससे कृषि प्रधान राज्य हरियाणा को बड़ा लाभ होगा। प्राकृतिक खेती के लिए एक करोड़ किसानों को मदद देने का प्रावधान स्वागत योग्य कदम है।

मुख्यमंत्री (CM Nayab Saini) ने कहा कि दलहनों व तिलहनों का उत्पादन बढ़ाने व इनके भंडारण व विपणन को सुदृढ़ बनाने की घोषणा से हरियाणा में फसल विविधिकरण को अपना रहे किसानों को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। मुद्रा लोन को 10 लाख से 20 लाख करना छोटे उद्यमियों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

बजट में रोजगार से संबंधित 3 नई योजनाओं की घोषणा से देश में रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे। गरीबों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने के लिए शुरू की गई पी.एम. सूर्य घर योजना को बजट में विशेष बढ़ावा दिया गया है जो कि हरियाणा के गरीब परिवारों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।

Exit mobile version