भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने बुधवार को कहा कि भोपाल (Bhopal) को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए नागरिकों के सहयोग से प्रयास करने होंगे. “डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर (कोलार रोड) के समग्र विकास के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाएंगे। इस क्षेत्र में कई सुविधाएं विकसित की गई हैं, लेकिन इस क्षेत्र में अन्य आवश्यक सुविधाओं का विस्तार करने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि भोपाल को मेट्रो सिटी बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे। टेक सिटी, स्वच्छ शहर और औद्योगिक शहर “भोपाल का गौरव दिवस 1 जून को मनाया जाएगा। इस दिन 1949 में, भोपाल रियासत को भारतीय संघ में मिला दिया गया था, इसलिए इस दिन को भुलाया नहीं जा सकता।”
यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि का आज छठा दिन, करें मां कात्यायनी की पूजा
चौहान ने आगे बताया कि रायसेन और सीहोर जिलों में विलय आंदोलन में शामिल होकर कई लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. उन्होंने कहा, “रायसेन जिले में नर्मदा के तट पर स्थित बोरास घाट भी विलय आंदोलन का शहादत स्थल था। शहीदों की याद के साथ ही भोपाल का गौरव दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।”