नई दिल्ली। दिल्ली को प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए आज यानी सोमवार से ऑड ईवेन लागू हो गया है। जो 15 नंवबर तक रहेगा प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर यूपी की सरकार ने दिल्ली के बाद पड़ोसी राज्य यूपी में भी ऑड-ईवन लागू करेगी।
ये भी पढ़ें :-धोखाधड़ी से बचने के लिए एसबीआई ने जारी किया अलर्ट
आपको बता दें यूपी के पर्यावरण मंत्री दिनेश चौहान ने कहा, ‘’इस पर निर्देश दे दिए गए हैं ट्रैफिक पुलिस को और डीजीपी को कि पूरी तरीके से ऑड-ईवन को लागू करिए। अब इस पर पुलिस डिपार्टमेंट के लोग बता सकते हैं कि इसको कब से लागू कर रहे हैं।’’
ये भी पढ़ें :-IRCTC का बड़ा ऐलान, तेजस एक्सप्रेस के लेट होने पर नहीं मिलेगा रिफंड
जानकारी के मुताबिक दिल्ली की केजरीवाल सरकार का मानना है कि उनके इस फॉर्मूले से प्रदूषण में काफी हद तक कमी आएगी और लोगों को जहरीली हवा से थोड़ी राहत मिलेगी। ये तीसरी बार है जब दिल्ली में ऑड-ईवेन लागू हुआ है।