Site icon News Ganj

शपथ ग्रहण से पहले राजधानी में हुई मुठभेड़, एक बदमाश ढेर

Encounter

Encounter

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) हसनगंज इलाके में पुलिस ने एक बदमाश को ढेर कर दिया। अलीगंज (Aliganj) इलाके में ज्वेलरी की दुकान में दिनदहाड़े लूट करने वाले बदमाश राहुल सिंह को लखनऊ पुलिस ने हसनगंज इलाके में हुई मुठभेड़ (Encounter) में मार गिराया है। उसने इस लूट के दौरान एक कर्मचारी की हत्या भी की थी।

खबरों के मुताबिक, आज शुक्रवार तड़के 4 बजे एक लाख रुपये का इनामी बदमाश राहुल सिंह को लखनऊ पुलिस ने हसनगंज इलाके में घेर लिया। इसके बाद दोनों से पुलिस और बदमाश की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। अलीगंज थाना क्षेत्र के बंधा रोड पर हुई मुठभेड़ में राहुल सिंह घायल हो गया, जिसके बाद उसे ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया है, जहां उसकी मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें : उर्फी जावेद का गिरा पल्लू, गोल्डन साड़ी में लगाई आग

आपको बता दें कि पिछले साल अलीगंज में ज्वेलरी की दुकान में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी राहुल सिंह था। इसके पास से ज्वेलरी शोरूम से लूट के जेवरात भी बरामद हुए हैं। इसके साथ ही पुलिस को उसके पास से पिस्टल और कई जिंदा कारतूस मिले हैं। पुलिस इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : बीरभूम कांड को लेकर संसद में रो पड़ीं बीजेपी सांसद रूपा

 

Exit mobile version