श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के हादीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ (Encounter between security forces and terrorist )में तीन आतंकवादी ढेर हो गए हैं। वहीं दो जवान घायल हो गए हैं, जिसमें से एक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
#UPDATE | Jammu and Kashmir: Two more unidentified terrorists killed in the Shopian encounter, police say. https://t.co/SKhMlhcQA8
— ANI (@ANI) April 11, 2021
जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है। मारे गए आतंकियों में एक नाबालिग भी था। दूसरी ओर अनंतनाग में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर जारी सर्च ऑपरेशन को खत्म कर दिया गया।
मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में एक 14 साल का नाबालिग भी था, जिसके सरेंडर कराने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान ओबैद फारूक, फैसल गुलजार और आसिफ बशीर के रूप में हुई।
अनंतनाग जिले में भी अब भी आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया है जिसे अब खत्म कर दिया गया। यहांं पर 2 से 3 आतंकियों के होने की सूचना मिली थी।
शोपियां जिले के हादीपुरा में आतंकवादियों की मौजदूगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. इस पर सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की।
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को जम्मू कश्मीर में शोपियां की एक मस्जिद में आतंकवादी घुस गए थे। सुरक्षाबलों ने धार्मिक स्थल को बचाते हुए 5 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। यह पहली बार हुआ कि जब शोपियां में मस्जिद के अंदर आतंकवादियों को घेरा गया।