श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले त्राल में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर (Encounter Between Militants) में दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। खबर के मुताबिक जिले के अवंतीपोरा स्थित त्राल इलाके के नौबुग में यह मुठभेड़ चल रही है।
पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सेना ने आतंकियों को अपने निशाने पर ले रखा है। मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। इस बात की जानकारी आईजी कश्मीर ने दी।
कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक इस ऑपरेशन को पुलिस और सुरक्षाबल मिलकर अंजाम दे रहे हैं। इलाके में कई आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद यह बड़ी कार्रवाई की जा रही है।