digital school

यूपी के स्कूलों को डिजिटल बनाने में मदद करेगा एम्बाईब

138 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राज्य के 55 हजार से अधिक स्कूलों में डिजिटल (Digital Schools) और आर्टिफिशयिल इंटेलीजेंस (एआई) आधारिक शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराने के लिये विश्व के अग्रणी एआई-आधारित एडटेक प्लेटफॉर्म ‘एम्बाईब’ के साथ एक गैर-वित्तीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।

अधिकृत सूत्रों ने बुधवार को बताया कि प्रदेश सरकार उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 40 हजार स्मार्ट क्लासरूम (Smart Classroom) , ब्लॉक संसाधन केंद्रों (बीआरसी) के 880 ब्लॉकों में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) लैब स्थापित करने के लिए पर्याप्त निवेश कर रही है और एम्बाईब के साथ साझेदारी उत्तर प्रदेश में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के दिशा निर्देशों के अनुरूप सर्वोत्तम डिजिटल शिक्षा सामग्री प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पेटेंट तकनीक द्वारा संचालित एम्बाईब की एआई आधारित कक्षा सामग्री पाठ की प्रभावशीलता जांचने के लिए एक विस्तृत ट्रैकिंग की सुविधा देती है, जिसका उपयोग राज्य भर में स्मार्ट कक्षाओं को सशक्त बनाने के लिए किया जाएगा।

उन्होने बताया कि विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्वयं सीखने वाले ऐप से भी लाभ मिलेगा, जिसमें अत्याधुनिक तकनीक शामिल है जो कम इंटरनेट गति पर भी काम करती है। महंगे बुनियादी ढांचे में निवेश के बिना आम विद्यार्थी को ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर तकनीक) की सुविधा दी जाएगी। वर्चुअल प्रयोगों को शामिल करने पर, आकर्षक शैक्षिक सामग्री शिक्षा को अधिक प्रभावी बना देती है।

एम्बाईब की संस्थापक और सीईओ अदिति अवस्थी ने कहा कि “एक ऐसे एडटेक प्लेटफॉर्म और सामग्री का निर्माण जो उत्तर प्रदेश सरकार के ‘निपुण भारत’ विजन को पूरा कर सके, मेरे जीवन भर का सपना रहा है, जो ग्यारह वर्षों के दृढ़ संकल्प के बाद ही साकार हो सका है। हम इस अवसर के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के आभारी हैं और इस साझेदारी की सफलता के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम भरोसा दिलाते हैं कि हम अंतिम विद्यार्थी तक प्रभाव डालने के लिए ज़रूरी नवाचार और समायोजन सुनिश्चित करेंगे। हम बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग की समर्पित और सक्षम टीमों के साथ सहयोग के लिए भी बहुत उत्साहित हैं, जिन्होंने अब तक इस दिशा में अथक प्रयास किया है।”

उत्तर प्रदेश सरकार के साथ इस साझेदारी ने अब एम्बाईब की पहुंच को पूरे भारत में 25 राज्यों के 104,464 स्कूलों तक बढ़ा दिया है, जिसमें 596,250 शिक्षक और 17,097,362 विद्यार्थी शामिल हैं।

Related Post

शातिर जालसाजों ने 96 हजार रुपए ऐंठे

शातिर जालसाजों ने 96 हजार रुपए ऐंठे

Posted by - March 6, 2021 0
चिनहट के मटियारी चौकी इलाके में रहने वाले एक दंपत्ति के खाते से शातिर जालसाजों ने 96 हजार रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद शुक्रवार को पीड़ित ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। स्थानीय पुलिस का दावा है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय के मुताबिक, पीड़ित तहसीलदार सिंह पत्नी राधा सिंह के साथ स्थानीय थाना इलाके के मटियारी चौकी क्षेत्र के गहमर कुंज में रहते हैं। बीकेटी बाजार में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका उन्होंने बताया कि चिनहट इलाके में एसबीआई बैंक शाखा में उनका जॉइंट अकाउंट है। गत 21 दिसंबर से 23 नवंबर के बीच उनके खाते से करीब 96 हजार रुपए निकल गए। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें जालसाजों ने बैंक कर्मी बनकर फोन कर जरूरी जानकारी हासिल कर ली थी। इसके बाद से उनके अकाउंट से पैसे निकलते रहे। बैंक पहुंचे तो उन्हें जालसाजी का पता चला। इसके बाद स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी है। साथ ही बैंक अकाउंट ब्लॉक करवाया है। प्रभारी निरीक्षक चिनहट धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। साथ ही मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।
Gida

1300 करोड़ रुपये के निवेश का मंच बनेगा गीडा का स्थापना दिवस समारोह

Posted by - November 26, 2023 0
गोरखपुर । गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) का 34वां स्थापना दिवस समारोह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के सानिध्य में…
CM Yogi

प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से साकार हो रहा दिव्य, भव्य व डिजिटल महाकुम्भ का सपनाः योगी आदित्यनाथ

Posted by - December 13, 2024 0
महाकुम्भनगर। ठीक एक महीने बाद विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक, धार्मिक व आध्यात्मिक आयोजन, मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत तथा…
28 lakh lamps will be lit up to welcome Lord Ram

दीपोत्सव में संगीत की धुन पर जमकर होगी आतिशबाजी, 5 किलोमीटर दूर से दिखेगा नजारा

Posted by - October 25, 2024 0
अयोध्या। 14 वर्षों के वनवास के बाद भगवान राम के अयोध्या आगमन की खुशियों में इस बार अयोध्या नगरी दीपोत्सव…