पुरुलिया । पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पीएम मोदी भाजपा की जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि पिछली सरकारों ने बंगाल में उद्योग धंधे पनपने नहीं दिए। पीएम (PM Modi) ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) अपने ही खेल में लगी रही। उन्होंने ममता सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि TMC ने खेती-किसानी को अपने हाल पर छोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि इन लोगों ने पुरुलिया को पलायन ही दिया। ममता बनर्जी (Mamta Banergee) पर हमला बोलते पीएम ने कहा- ‘दीदी बोले खेला होबे- बीजेपी बोले विकास होबे’।
पीएम (PM Modi) ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अपने ही खेल में लगी रही। उन्होंने ममता सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि टीएमसी ने खेती-किसानी को अपने हाल पर छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने पुरुलिया को पलायन ही दिया।
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि दीदी (Mamta Banergee) की निर्मम सरकार ने पश्चिम बंगाल में माओवादी की नई नस्ल बनाई। कोयला और बालू माफियाओं को संरक्षण मिलने के अलावा दीदी के कार्यकाल में माओवादी हिंसा को बढ़ावा मिला है।
उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में सिंडिकेट वालों की पराजय होगी। पीएम (PM Modi) ने कहा कि दीदी बोले- खेला होवे। बीजेपी बोले विकास होबे।
इससे पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने एक ट्वीट कर लिखा था कि ‘खुशी है कि कल, 18 मार्च को पश्चिम बंगाल की मेरी बहनों और भाइयों के बीच होने का अवसर मिलेगा।’ उन्होंने कहा कि वे पुरुलिया में एक रैली को संबोधित करेंगे। बकौल पीएम मोदी, ‘पश्चिम बंगाल में, परिवर्तन की इच्छा है. बीजेपी के सुशासन के एजेंडे से लोग खुद को जोड़ पा रहे हैं।’