Site icon News Ganj

CRPF पर बयान के लिए ममता बनर्जी से निर्वाचन आयोग ने मांगा जवाब

Mamta Banerjee

Mamta Banerjee

नई दिल्ली । भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamta Banerjee)  को नोटिस जारी कर 28 मार्च और 7 अप्रैल को केंद्रीय बलों के खिलाफ बयानों के बारे में 10 अप्रैल तक अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। यह चुनाव आयोग द्वारा ममता को जारी किया गया दूसरा नोटिस है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee)  ने बृहस्पतिवार को मतदाताओं को चौकन्ना रहने की सलाह देते हुए कहा था कि केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवान गांवों में लोगों को डराने-धमकाने पहुंच सकते हैं। हुगली जिले के बालागढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बल ‘अमित शाह द्वारा संचालित केंद्रीय गृह मंत्रालय’ के निर्देशों पर काम कर रहे हैं।

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था, ‘मैं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के प्रति सम्मान रखती हूं लेकिन वे दिल्ली के निर्देशों पर काम कर रहे हैं। वे मतदान वाले दिन से पहले ग्रामीणों पर अत्याचार करते हैं। कुछ तो महिलाओं का उत्पीड़न कर रहे हैं. वे लोगों से भाजपा के लिए वोट करने को कह रहे हैं। हम ऐसा नहीं होने देंगे।’

ग्रामीणों को केंद्रीय बलों की किसी भी ज्यादती पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की सलाह देते हुए बनर्जी ने कहा, ‘अगर थानों में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाए तो हमें सूचित करें।’ उन्होंने मतदाताओं से कहा कि पश्चिम बंगाल को ‘एक और गुजरात’ नहीं बनने दें।

इसके पहले ममता (Mamta Banerjee)  को कथित रूप से मुस्लिम मतदाताओं से टीएमसी के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने बनर्जी को आचार संहिता के उल्लंघन के लिये नोटिस भेजा था।

Exit mobile version