TMC

तृणमूल कांग्रेस के छह सांसद पहुंचे चुनाव आयोग, BJP की शिकायत

440 0
नई दिल्ली । तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के छः सांसदों की एक टीम दिल्ली में चुनाव आयोग पहुंची, जहां उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त समेत अन्य चुनाव आयुक्तों से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है। तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) का आरोप है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ नंदीग्राम में हुई घटना के पीछे कोई बड़ी साजिश है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

चुनाव आयोग और तृणमूल सांसदों (Trinamool Congress) के बीच की बैठक एक घंटे से ज्यादा देर तक चली, जिसके बाद तृणमूल सांसद (Trinamool Congress) सौगत रॉय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल के डीजी और एडीजी को बदलने और नंदीग्राम में ममता बनर्जी के साथ हुई घटना में जरूर कुछ संबंध है।

SC ने कहा- सरकार से जुड़े लोग, अधिकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त के तौर पर काम नहीं कर सकते

तृणमूल  (Trinamool Congress) ने यह भी आरोप लगाया है कि इस घटना से पहले ही पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष और भाजपा सांसद सौमित्र खां ने कुछ ऐसी बातें की हैं, जैसे उन्हें इस घटना की जानकारी पहले से थी। स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर अपने संबोधन में कहा था कि नंदीग्राम में दीदी की स्कूटी पलट जाएगी। इन सब व्यक्तव्यों से भी अंदेशा होता है कि ममता बनर्जी के साथ हुई घटना के पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है। यह सुरक्षा चूक का भी मामला है।

तृणमूल कांग्रेस  (Trinamool Congress)लगातार यह आरोप लगाती रही है कि चुनाव आयोग पूरी तरह से बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है। इसके विरोध में सभी टीएमसी सांसद हाथ मे काली पट्टी बांध कर चुनाव आयोग मुख्यालय पहुंचे थे।

सौगत रॉय ने कहा कि बंगाल चुनाव से संबंधित कई अन्य विषय भी उन्होंने चुनाव आयोग के सामने रखे हैं।आयोग ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

टीएमसी (Trinamool Congress) ने एक बार फिर चुनाव आयोग और भाजपा के बीच सांठ-गांठ का आरोप लगाया है साथ ही सीएम ममता बनर्जी के साथ हुई। घटना के लिए भी कहीं न कहीं चुनाव आयोग और बीजेपी को ही जिम्मेदार ठहराया है।

Related Post

CM Yogi

Year Ender: 2023 में सीएम योगी ने बाबा विश्वनाथ के दर पर 20 बार झुकाया शीश

Posted by - December 25, 2023 0
वाराणसी। सर्वविदित है कि उप्र के मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की सनातन धर्म के प्रति अगाध…
Yogi_Adityanath with suresh khanna

‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ की संकल्पना का आकार है UP Budget 2021-22 : सीएम योगी

Posted by - February 22, 2021 0
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार इस कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट विधानसभा में पेश…
अरविंद केजरीवाल

‘अगला चुनाव लड़ने के लिए नहीं हैं पैसा, करें हमारी मदद’- अरविंद केजरीवाल

Posted by - November 25, 2019 0
नई दिल्ली। जैसे-जैसे दिल्ली में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा हैं, वैसे-वैसे दिल्ली के आम आदमी पार्टी के…