Site icon News Ganj

आठ साल की बच्ची नहीं लेगी सम्मान, पीएम मोदी से की ये गंभीर अपील

नई दिल्ली। मणिपुर की लिसिप्रिया कंगुजम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। यह आठ वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता ने कहा कि वह पीएम मोदी के सम्मान को स्वीकार नहीं करेगी। लिसिप्रिया कंगुजम जलवायु परिवर्तन पर अपनी मांग को अनसुना किए जाने से नाराज हैं।

लिसिप्रिया कंगुजम जलवायु परिवर्तन पर अपनी मांग को अनसुना किए जाने से  हैं नाराज

समाज के लिए प्रेरणा बनी देश की महिलाओं के सम्मान में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीटर पर हैशटैग चलाया है। शुक्रवार को आठ वर्षीय लिसिप्रिया कंगुजम के संघर्ष की कहानी ट्वीटर पर साझा कर उन्हें प्रेरणास्रोत बताया। सरकार ने उनको अब तक मिले सम्मान की फेहरिस्त बताते हुए पूछा कि क्या उन्हें प्रेरणा स्रोत नहीं माना जा सकता ? लोगों को प्रेरित किया गया कि अगर उनके पास भी किसी औरत के संघर्ष की कहानी है तो प्रधानमंत्री के ट्वीटर हैंडल पर जा कर शेयर करें।

प्रधानमंत्री महोदय! काफी सोच विचार के बाद मैं इस नतीजे पर पहुंची हूं कि ये सम्मान मुझे नहीं चाहिए

इसके जवाब में कंगुजम लिखा कि प्रधानमंत्री महोदय! कृप्या आप मेरा सम्मान मत करें जबकि आप मेरी बात नहीं सुन रहे हैं। आपका शुक्रिया देश की प्रेरणादायक महिलाओं की लिस्ट में मुझे रखने के लिए। काफी सोच विचार के बाद मैं इस नतीजे पर पहुंची हूं कि ये सम्मान मुझे नहीं चाहिए।

उद्धव बोले- बीजेपी से संबंध टूटा हिंदुत्व से नहीं, राम मंदिर के लिए एक करोड़ दान

कंगुजम को उम्मीद है सरकारी प्रस्ताव को अस्वीकार करने पर उनकी बातों को तवज्जो मिलेगी

सुरक्षित पर्यावरण के लिए काम करनेवाली बाल कार्यकर्ता कार्बन उत्सर्जन और ग्रीन हाउस गैसों को कम करने वाले कानून की मांग करती रही हैं। स्कूली पाठ्यक्रम में जलवायु परिवर्तन को एक अनिवार्य विषय के तौर पर भी शामिल करने की मांग है। कंगुजम को उम्मीद है सरकारी प्रस्ताव को अस्वीकार करने पर उनकी बातों को तवज्जो मिलेगी।

Exit mobile version