देशभर में कल मनाई जाएगी ईद-उल-फितर, नजर आया चांद

919 0

लखनऊ डेस्क। देशभर में पांच जून  यानी कल को ईद मनाई जाएगी। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बुधवार को इस बात का ऐलान किया। मंगलवार यानी आज शाम को ईद का चांद नजर आया। ईद को लेकर पूरे देश में तैयारियों जोरों पर चल रही हैं।

ये भी पढ़ें :-कान फेस्टिवल के बाद फिर से कपड़ों को लेकर यूजर ने प्रियंका को किया भद्दा कमेंट 

आपको बता दें रमजान का पवित्र महीना ईद के साथ समाप्त होता है। पूरी दुनिया में मुसलमानों द्वारा धूमधाम से मनाया जाने वाला यह पर्व ईद-उल-फितर नाम से भी जाना जाता है।30 दिनों तक रमजान का पाक महीना चलता है और ईद के साथ इस महीने का समापन होता है।

ये भी पढ़ें :-नजर सीरियल की इस एक्ट्रेस ने कैटरीना के गाने में लगाए ठुमके

जानकारी के मुताबिक चांद का दीदार होते ही बड़े ही नहीं, बच्चे भी बाजारों की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने बाजारों में पहुंचकर दूध, ड्राई फ्रूट और सेवई आदि खरीदे। युवाओं ने कपड़ों की खरीदारी की। महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन कपड़े और होम डेकोरेट सामग्री खरीदने में लगी रहीं। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी छतों और मस्जिदों में ईद के चांद के दीदार करने को बेकरार दिखे।

 

Related Post

बर्थडे स्पेशल: बोल्ड गर्ल कुरैशी की जिदंगी में बेहद ही खास दिन, इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत

Posted by - July 28, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। हुमा कुरैशी की जिदंगी में बेहद ही खास दिन है।आज यानी रविवार को वह अपना 33 वां बर्थडे…