लखनऊ डेस्क। ईद के आने की खुशी में महिलाओं के कपड़ों से लेकर फुटवियर तक सारी तैयारियां हो चुकी हैं। मौका त्योहार का हो ऐसे में भला कोई मेहंदी को कैसे भूल सकता है। बाजारों में हर तरफ मेहंदी वालों के पास भीड़ लगी हुई है हर कोई चाहता है कि उसकी मेंहदी गहरी चढ़े और खूब दिनों तक टिके। इसके लिए ये टिप्स अपनाएं –
ये भी पढ़ें :-अगर आप भी चेहरे के अनचाहे बालों से हैं परेशान, तो घर पर बनाएं ये फेसपैक
1-मेंहदी सूख जाने पर लौंग का धुंआ लेने से भी गहरी चढ़ती है। 4 से 5 लौंग की कलियों को तवे पर गर्म करें। जब धुंआ आने लगे तो हाथों को ऊपर रखें। धुएं की वजह से रंग गहरा होगा।
2-अचार के तेल को मेंहदी सूखने पर लगाने से भी फायदा होता है।
3-नींबू और चीनी का घोल बना लें। मेंहदी लगाने के बाद जब सूख जाए तो इस घोल को रूई की मदद से मेंहदी के ऊपर लगाएं। इस प्रयोग से मेंहदी गहरी चढ़ेगी। साथ ही हाथों का रंग भी निखरेगा।
4-जुकाम में काम आने वाली विक्स भी बहुत मदद करेगी। मेंहदी को 10 से 12 घंटे लगाने के बाद हटा दें और फिर ऊपर से विक्स लगाएं। इससे भी मेंहदी खूब चढ़ती है।