Site icon News Ganj

ईडी की न‍ियम‍ित जांच, प्रदेश सरकार का कोई लेना-देना नहीं : मुख्‍यमंत्री साय

CM Vishnudev Sai

CM Vishnudev Sai

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई काे लेकर मुख्यमंत्री साय (CM Vishnudev Sai) ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कई तरह के घाेटाले किए हैं। ईडी केंद्रीय एजेंसी है, उसमें प्रदेश का कोई लेना देना नहीं है। यह ईडी की न‍ियम‍ित जांच है। उन्‍होंने (CM Vishnudev Sai) कहा क‍ि जब भी ईडी कार्रवाई की है तो कांग्रेस प्रदेश सरकार पर दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाती है, जो गलत है। उल्‍लेखनीय है क‍ि ईडी की कार्रवाई पर विधानसभा में भी हंगामा हुआ है, जिसके बाद कांग्रेस के सभी विधायक कार्रवाई का बहिष्कार कर भिलाई के लिए रवाना हो गये हैं।

इधर, भूपेश बघेल के घर ईडी की कार्रवाई को लेकर मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने कहा कि कांग्रेस की पांच साल तक जो सरकार थी, उसमें तरह-तरह किस स्कैम और घोटाले हुए हैं। जिसकी जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं।

मुख्यमंत्री (CM Vishnudev Sai) ने कहा कि कई लोग जेल के अंदर भी हैं और कई लोग जेल जाने की तैयारी में हैं। ईडी की यह नियमित जांच है, इसमें प्रदेश का कोई दखल नहीं है। कांग्रेस के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई का आरोप पूरी तरह से गलत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ईडी की कार्रवाई है। ईडी केंद्रीय एजेंसी है, उसमें प्रदेश का कोई लेना-देना नहीं है।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह छापा मारा है। भिलाई स्थित उनके निवास पर ईडी सुबह से छापेमारी कर रही है। भूपेश बघेल के घर सहित 14 अन्य जगहों पर केंद्रीय एजेंसी ने छापा मारा है।

बताया जा रहा है कि, केंद्रीय एजेंसी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी छापेमारी की है। यह कार्रवाई वित्तीय अनियमिततओं और मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई तीन मानसरोवर कॉलोनी स्थित बंगला में ईडी की टीम ने छापेमारी की है। ईडी की टीम सुबह 7:00 बजे तीन ईनोवा कार से पहुंची थी।

Exit mobile version