नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को मंगलवार यानी आज दिल्ली के स्पेशल कोर्ट से करारा झटका लगा है। विशेष अदालत ने ईडी को आईएनएक्स मीडिया मामले में पूछताछ करने के लिए गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया है। ईडी कल दिल्ली की तिहाड़ जेल में उनसे पूछताछ करेगी।
A Delhi Court told Enforcement Directorate (ED) "It will not be dignified if you interrogate and arrest him (P Chidambaram) here in public view". Court said this after ED had earlier requested to interrogate and arrest him in the court. https://t.co/Q5VCu5Lh2z
— ANI (@ANI) October 15, 2019
ये भी पढ़ें :-” दुर्गा पूजा महोत्सव में मैने अपमानित महसूस किया मैं बहुत दुखी और व्यथित हूं – जगदीप
आपको बता दें विशेष सीबीआई जज अजय कुमार कुहार ने सेामवार को ईडी व बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद फैसला मंगलवार चार बजे तक सुरक्षित रख लिया था।अब अदालत ने ईडी को पी चिदंबरम को हिरासत में लेकर 30 मिनट तक पूछताछ करने की अनुमति दी।
ये भी पढ़ें :-शिवसेना हमारे लिए कोई परेशानी नहीं है वह हमारी दोस्त है -देवेंद्र फडनवीस
जानकारी के मुताबिक पूछताछ के अलावा, कोर्ट ने ईडी को जरूरत पड़ने पर चिदंबरम को गिरफ्तार करने की इजाजत भी दे दी है। अब ईडी के अधिकारी बुधवार को तिहाड़ जेल जायेंगे और चिदंबरम से पूछताछ करेंगे। विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान ईडी ने पूछताछ और गिरफ्तारी की इजाजत मांगी थी।