Site icon News Ganj

Vivo पर आई ED की आफत, 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी

ED

ED

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने मंगलवार को वीवो मोबाइल कंपनी समेत कई चाइनीज कंपनियों के खिलाफ 40 से ज्यादा लोकेशन पर छापेमारी शुरू कर दी है। ED मुख्यालय में चाइनीज कंपनी से जुड़ा ये एक नया मामला दर्ज हुआ है, इस मामले में बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, हिमाचल, मध्यप्रदेश, पंजाब व हरियाणा सहित कई राज्यों में ईडी छापेमारी कर रही है। ईडी की यह कार्रवाई उस मामले के तहत ही की जा रही है जिसकी जांच सीबीआई पहले से कर रही है।

दक्षिणी राज्यों में चीन की टेक कंपनियों पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पहले भी छापेमारी हो चुकी है। भारत में स्थित चीनी कंपनियां मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त होने का आरोप है। इनमें शओमी पर हज़ारों करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी के आरोप है। हाल ही में केन्द्र सरकार ने भारत में बिज़नेस के लिए कंपनी के पड़ोसी देश में ऑरिजिन की छानबीन को तेज़ की है।

प्रेमी के साथ पकड़ी गई महिला, गांव वालो के साथ पति ने दिया इस घटना को अंजाम

Exit mobile version