नई दिल्ली: भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में श्रीलंका जैसे बुरे हालात चल रहे है। कई विदेशी रेटिंग एजेंसियों ने इसकी आशंका बताया कि, पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चूका है। इसकी प्रमुख वजह पाकिस्तान के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार नहीं होना है। इससे पहले श्रीलंका में यही स्थिति उत्पन्न हुई थी जिसके बाद वहां मौजूदा संकट पैदा हो गया। पड़ोसी मुल्क विदेशी कर्ज पर डिफॉल्ट कर सकता है।
श्रीलंका में कोविड-19 की वजह से विदेशी पर्यटकों का आगमन बंद होंसे उनके पास विदेशी करेंसी की कमी हो गई थी। इसके बाद श्रीलंका भी विदेशी कर्ज नहीं चूका सका और उसकी अर्थव्यवस्था आज बर्बाद हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, केवल श्रीलंका और पाकिस्तान ही नहीं तुर्की, मिस्र, इथोपिया, घाना और अल सल्वाडोर भी विदेशी कर्ज चुकाने में नाकाम रह सकता हैं।
पोस्ट ऑफिस कि इन स्कीमों में करें निवेश, कम समय में मिलेगा अधिक फायदा
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को इस खतरे से आगाह करते हुए बताया कि, पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार बहुत कम हो चुका है। इससे वस्तुएं आयात करने में बढ़ेगी, अगर जल्द ही विदेशी मुद्रा का इंतजाम नहीं किया तो पाकिस्तान कुछ आयात नहीं कर पाएगा। इससे देश में सामाजिक-आर्थिक समस्या खड़ी हो सकती है।