चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय को निलंबित कर दिया है। विवेक पर जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त ममता (Mamata Banerjee) के सुरक्षा इंतजाम में गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। इससे पहले निर्वाचन आयोग (ईसी) के सूत्रों ने बताया था कि आयोग ने इस बात को खारिज कर दिया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर कोई हमला हुआ था, जिसके कारण उन्हें चोटें आई थीं।
चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के सुरक्षा निदेशक को निलंबित किया
आयोग ने दो विशेष चुनाव पर्यवेक्षकों एवं राज्य सरकार की रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद निष्कर्ष निकाला कि तृणमूल कांग्रेस की नेता बनर्जी को जो चोटें आई हैं, वे उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे कर्मियों की चूक का परिणाम है।
बता दें कि ममता बनर्जी विगत 10 मार्च को पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम में नामांकन के बाद चोटिल हो गई थीं। शाम में एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में ममता के चोटिल होने की बात सामने आई थी। इसके बाद ममता ने अपने खिलाफ साजिश रचे जाने का आरोप लगाया था।
गौरतलब है कि नंदीग्राम में चोटिल होने के बाद ममता का कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में इलाज किया गया। इलाज के बाद डॉक्टरों ने ममता के अनुरोध पर शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी थी। डॉक्टरों ने ममता को सात दिनों के बाद दोबारा चेकअप के लिए भी बुलाया है।