Site icon News Ganj

रिक्टर स्केल पर 3.6 आंकी गई तीव्रता के साथ शिमला में महसूस हुए भूकंप के झटके

भूकंप के झटके

भूकंप के झटके

हिमाचल प्रदेश। आज सोमवार एक बार फिर से शिमला में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 आंकी गई है। जोकि पहले आए हुए भूकंप से काफी कम तीव्रता हैं। इसी कारण अधिकांश लोगों को भूकंप का एहसास नहीं हुआ। साथ ही इस भूकंप के आने से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।


बता दें कि इससे पहले तीन जनवरी को भी प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में लगातार भूकंप का झटका लगा। साफ मौसम के बीच लगातार डोल रही धरती से क्षेत्र में हिमखंड गिरने का खतरा बन गया है।

इससे पहले गुरुवार शाम 7:38 बजे भूकंप का झटका आया था, फिर शुक्रवार सुबह 10:46 बजे दोबारा झटका महसूस हुआ। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 आंकी गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पांच जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार जताए हैं।

स्लीप अटैक को आलस या थकान समझकर नजरअंदाज करना खतरनाक 

अब छह से आठ जनवरी तक बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से प्रदेश में मौसम साफ हो गया है। शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। राजधानी शिमला में धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए रहे।

Exit mobile version