नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के प्रत्यक्ष उपयोग के लिए एक व्यापक नस्ल सुधार बाजार और सूचना पोर्टल ई-गोपाला ऐप (E-Gopala App) लॉन्च किया है। ई-गोपाला ऐप के बारे में खुद पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि यह हमारे मेहनती किसानों के लिए एक व्यापक नस्ल सुधार बाजार और सूचना पोर्टल प्रदान करता है। यह एक अभिनव प्रयास है, जिससे पशु पालन कृषि क्षेत्र को बहुत लाभ होगा।
Tomorrow, 10th September, the e-Gopala App would be launched. This offers an extensive breed improvement marketplace and information portal for our hardworking farmers. This is an innovative effort, that will greatly benefit the agriculture sector.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2020
क्या है E-Gopala App?
पीएम मोदी ने ट्विटर ने इस ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसके मुताबिक यह ऐप किसानों के प्रत्यक्ष उपयोग के लिए एक व्यापक नस्ल सुधार बाज़ार और सूचना पोर्टल है। वर्तमान में देश में पशुधन का प्रबंधन करने वाले किसानों के लिए कोई डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध नहीं है, जिसमें सभी रूपों (वीर्य, भ्रूण, आदि) में रोग मुक्त जर्मप्लाज्म की खरीद और बिक्री शामिल है।
पशुपालन से जुड़े किसानों को बड़ी सौगात, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा e-GOPALA ऐप का शुभारंभ,देखिए पशुपालन क्षेत्र को कैसे मिलेगा डिजिटल तकनीक का लाभ@FisheriesGoI @Dept_of_AHD @girirajsinghbjp
@NitishKumar @AgriGoI #AatmaNirbharBihar pic.twitter.com/gosljVOkGH— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) September 10, 2020
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 200 अरब डॉलर मार्केट कैप छूने वाली भारत की पहली कंपनी
इस ऐप के जरिए कृत्रिम गर्भाधान, पशु की प्राथमिक चिकित्सा, टीकाकरण, उपचार आदि और पशु पोषण के लिए किसानों का मार्गदर्शन किया जा सकेगा। वहीं टीकाकरण, गर्भावस्था निदान, शांत करने आदि के लिए नियत तारीख और किसानों को क्षेत्र में विभिन्न सरकारी योजनाओं , अभियानों के बारे में भी यह ऐप सूचित करेगा। ई-गोपाला ऐप इन सभी पहलुओं पर किसानों को समाधान प्रदान करेगा।