सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में अज्ञात बदमाशों ने युवक की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर उसकी बाइक पार कर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना प्रभारी सुशांत गोल्फ सिटी ने बताया कि सुलभ आवास गोमतीनगर निवासी सत्यानन्द सिंह सोमवार दोपहर बाद किसी काम से एचसीएल के पास से बाइक से गुजर रहे थे।
बांग्लादेश बॉर्डर से अवैध तरीके से दिलाते थे प्रवेश
इसी दौरान प्लासियो मॉल के पास उन्हें इशारा कर एक युवक ने रोक लिया और उनसे कालोनी का पता पूछने लगा। पीड़ित कुछ समझ पाता इसके पहले ही मौके पर आये एक अन्य युवक ने उनकी आंख में मिर्ची पाउडर डाल दिया। जलन होने पर पीड़ित आंख मलने लगा और बाइक से उतर गया। बदमाश मौके का फायदा उठाकर पीड़ित की बाइक लेकर चंपत हो गए। पीड़ित ने स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बकौल पुलिस बदमाश टी-शर्ट और जीन्स पहने हुए थे।