हेल्थ डेस्क। प्रतिदिन बिमारियों को लेकर एक बड़ा मुद्दा हमारे सामने आ रहा है। कैंसर, डायबिटीज, पेट की समस्या जैसी बिमारी एक आम बात हो गयी है। इन बिमारियों के कारण प्रतिदिन हमारे खर्चे बढ़ते जा रहे हैं। बता दें कि इन बिमारियों के कारण हम सालाना करीब 46 हजार करोड़ रुपए दवाइयों पर खर्च कर रहे हैं।
आईसीएमआर के अनुसार, देश में सबसे ज्यादा 6.5 करोड़ मरीज मधुमेह के शिकार हो रहे हैं। ऑल इंडिया ऑरिजिन केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स लिमिटेड के अनुसार पिछले 12 महीनों में देश में अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित मरीजों ने एक लाख 36 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की दवाई खाई है। बताया जा रहा है कि देश में कुल एक लाख 36 हजार करोड़ की दवाएं हर साल बिक रहीं हैं।
अध्ययन : तेल का सेवन कर अपनी Skin में ला सकते हैं चमत्कारी बदलाव
सबसे ज्यादा 13% रकम एंटीबायोटिक्स पर खर्च की जा रही है। एंटीबायोटिक्स दवाओं पर 18 हजार 414 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार देश में सबसे ज्यादा करीब 6.5 करोड़ मरीज मधुमेह के हैं।
इन पर हो रहा है सबसे ज्यादा खर्च
एंटीबायोटिक दवाएं – 18,414(सालाना खर्च)
हृदय रोग – 17,076(सालना खर्च)
पेट के रोग – 15,473(सालाना खर्च)
Diwali 2019: रंग-बिरंगे फूलों के इस्तेमाल से इस दिवाली पर पाए एक खुबसूरत लुक
मधुमेह – 13,369(सालाना खर्च)
सांस की बीमारी (रेस्पेरेट्री) – 10,120(सालाना खर्च)
विटामिन दवा – 11,865(सालाना खर्च)