Site icon News Ganj

लखनऊ की दुबग्गा और नवीन गल्ला मंडी में फुटकर बिक्री पर प्रतिबंध

Lucknow Dubagga Mandi

Lucknow Dubagga Mandi

लखनऊ। हरदोई रोड पर स्थित दुबग्गा सब्जी मंडी और सीतापुर रोड पर स्थित नवीन गल्ला मंडी में फुटकर बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने (Corona in lucknow) के लिए लगाया गया है।
इन मंडियों में फल और सब्जियों को आम जनमानस डायरेक्ट मण्डी जाकर नहीं खरीद पाएगा। न ही फुटकर में कोई व्यापारी रोड पर रखकर सब्जी बेच पाएगा। कोई फुटकर यदि व्यापारी ऐसा करता है, तो उसका माल जब्त कर लिया जाएगा।

हरदोई रोड पर दुबग्गा सब्जी मंडी और सीतापुर रोड पर स्थित नवीन गल्ला मंडी में फुटकर बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोरोना Corona in Lucknow) को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

मंडी पर लगी रोक

कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए मंडियों में भीड़ कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। जिला प्रशासन की मंशा है कि मंडियों में सिर्फ खुदरा दुकानदार ही सब्जी लेने जाए। इससे मंडियों में भीड़ कम होगी।

मंडी सचिव संजय सिंह ने बताया कि यह जिम्मेदारी दोनों मंडियों में व्यापारी एसोसिएशन को सौंपी गई है। यह फुटकर में ग्राहकों को सब्जी बेचने वाले व्यापारियों पर रोक लगाएंगी। इसके बाद मंडी में आधी भीड़ दिखाई देगी। मंडी के अंदर व्यापारी एसोसिएशन के लोग घूम घूम कर देखेंगे। साथ ही समय-समय पर मंडी समिति के लोग भी मंडियों में निरीक्षण करेंगे। दुबग्गा सब्जी मंडी और नवीन गल्ला मंडी में सैकड़ों छोटे व्यापारी फुटकर में सब्जी बेचकर गुजारा करते हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से उनका रोजगार खत्म होता दिख रहा है।

Exit mobile version