Site icon News Ganj

दुबई ओपन : युगल मुकाबले के दूसरे दौर में सानिया-गार्सिया की जोड़ी मिली शिकस्त

सानिया मिर्जा

सानिया मिर्जा

नई दिल्ली। चोट से उबरकर लंबे समय बाद टेनिस कोर्ट में वापसी कर रही सानिया मिर्जा का दुबई ओपन का सफर बुधवार को हार के साथ खत्म हो गया। फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया के साथ जोड़ी बनाकर वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए खेल रही सानिया को पांचवीं वरीयता वाली चीन की साइसाइ झेंग और चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेसीकोवा जोड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

सानिया-गार्सिया की जोड़ी को 2-6, 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी

पहले दौर में रूस की एला कुद्रीयावत्सेवा और स्लोवानिया की कैटरीना सर्बोतनिक की जोड़ी को हराकर दूसरे दौर में पहुंची सानिया-गार्सिया की जोड़ी को 2-6, 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी है।

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: दिव्या ने जीता स्वर्ण पदक, भारत को छठा मेडल 

दुबई टेनिस ओपन में कैरोलिन गार्सिया के साथ सानिया ने बनाई थी जोड़ी

सानिया ने पिंडीली की वजह से ऑस्ट्रेलियाई ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था, उसके बाद दुबई ओपन उनका पहला टूर्नामेंट था।

Exit mobile version