Site icon News Ganj

ड्राई आई सिंड्रोम: जानें इसके कारण, लक्षण और रोकथाम के उपाए

हेल्थ डेस्क.  ड्राई आई सिंड्रोम या आंखों का सूखापन एक ऐसी समस्या है जिसमे आंखों को लंबे समय तक पूरी नमी न मिलने पर आंखों में आंसू नहीं बन आते हैं इस वजह से आंखों की चिकनाहट चली जाती है. लैप्टॉप, मोबाइल, टीवी, एयर कंडीशन जैसी चीज़ों के लंबे इस्तेमाल से इन दिनों ड्राई आई सिंड्रोम बेहद आम समस्या बन गई है. ये लोगों का नेत्र चिकित्सक के पास जाने की यह एक बड़ी वजह है. ड्राई आई सिंड्रोम दो कारणों से होता है, एक अगर आंखों से बिल्कुल ही आंसू न निकले और दूसरा जब आपकी आंखों से खराब क्वालिटी के आंसू निकलते हों.

क्या दिल्ली में पटाखों पर लगेगा बैन? कल केजरीवाल सरकार लेगी फैसला!

ड्राई आई सिंड्रोम आपकी आंखों पर पर्याप्त लुब्रिकेसन (स्नेहन) और नमी की पुरानी कमी के कारण होता है. शुष्क आंखों के परिणामस्वरूप सूक्ष्म लेकिन निरंतर आंखों की जलन से लेकर काफी सूजन तक और यहां तक ​​कि आंख की सामने की सतह पर घाव का चिह्न पड़ सकता हैं.

ड्राई आई सिंड्रोम होने के कारण

ड्राई आई सिंड्रोम के लक्षण

ड्राई आई सिंड्रोम रोकने के उपाय 

Exit mobile version