अयोध्या। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्म स्थली अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिये पीएम मोदी ने बुधवार को भूमि पूजन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश दुनिया के करोड़ों रामभक्तों के सदियों से खुली आंखों से देखे जा रहे सपने को साकार कर दिया है।
काशी के प्रकांड तीन विद्धानों ने भूमि पूजन का अनुष्ठान कराया
श्री मोदी ने अपने ऐतिहासिक दौरे की शुरूआत हनुमानगढी में हनुमान जी के दर्शन कर किया। इसके बाद उन्होंने श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन कर आरती उतारी और परिक्रमा भी की। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री पीले रंग के कुर्ते,सफेद धोती और भगवा गमझा धारण किये नजर आए। भूमि पूजन के लिये पीएम मोदी चौकी पर विराजे। बता दें कि काशी के प्रकांड तीन विद्धानों ने भूमि पूजन का अनुष्ठान कराया। श्री मोदी को यजमान के तौर पर संकल्प दिलाया और गणेश पूजन के साथ भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया।
यूपी की बेटी विशाखा यादव तीसरे प्रयास में UPSC में छठी रैंक हासिल की
करीब 12 बजे शुरू हुआ भूमि पूजन कार्यक्रम करीब 48 मिनट चला
इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत मौजूद थे। पुरोहितों ने प्रधानमंत्री से विधिवत पूजा अर्चना करायी। इस दौरान चांदी की नौ शिलाओं का पूजन किया गया। करीब 12 बजे शुरू हुआ भूमि पूजन कार्यक्रम करीब 48 मिनट चला।
#WATCH live: PM Narendra Modi in Ayodhya for #RamTemple foundation stone laying ceremony. https://t.co/yo5LpodbSz
— ANI (@ANI) August 5, 2020
अभिजीत मुहुर्त में भूमि पूजन और शिला पूजन सम्पन्न होने के बाद श्री मोदी ने साक्षात दंडवत कर देश की तरक्की और कोरोना के नाश का वरदान प्रभु श्रीराम से मांगा। भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद हर हर महादेव, जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगाये गये।