Site icon News Ganj

रजत ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ. आरजे सिंह चौहान को मिलेगा ‘अटल समरसता अवार्ड 2019’

अटल समरसता अवार्ड 2019

अटल समरसता अवार्ड 2019

लखनऊ। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस पर 25 दिसंबर को भारत-नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। नई दिल्ली स्थित द ​इंडियन सोसायटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ ,कृष्णन मेनन भवन में आयोजित सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो. मुरली मनोहर जोशी होंगे।

26 दिसंबर को  ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी फारसी विश्वविद्यालय में डॉ. आरजे सिंह चौहान को ‘अटल समरसता अवार्ड 2019’  प्रदान ​किया जाएगा

इनके अलावा विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री लालकृष्ण आडवानी होगी। सम्मेलन के अतिथियों के कर कमलों से रजत ग्रुप ऑफ कॉलेजेज लखनऊ के चेयर मैन डॉ. आरजे सिंह चौहान को ‘अटल समरसता अवार्ड 2019’ से सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में 26 दिसंबर को इंडो-नेपाल समरसता सोशल मिशन द्वारा राजधानी लखनऊ स्थिति ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी फारसी विश्वविद्यालय में डॉ. आरजे सिंह चौहान को ‘अटल समरसता अवार्ड 2019’  प्रदान ​किया जाएगा।

डॉ. सिंह चौहान को हाल ही में दो अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से  जा चुका है नवाजा

बता दें कि इससे पहले डॉ. सिंह चौहान को हाल ही में दो अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। इसमें इसी साल बीते 11 अक्टूबर को लंदन की संसद हाउस कामंस में ‘अन्तर्राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान’ व 28 सितंबर को थाईलैंड बैंकाक में ‘अन्तर्राष्ट्रीय एजूकेशन एक्सीलेंस विदथ गोल्ड मेडल’ मिल चुके है।

Exit mobile version