नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (Dr. Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’) ने रविवार को ‘बालिका दिवस’ पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि बेटियों को उच्चतम शिक्षा प्रदान कर देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनाने का लोगों से आह्वान किया है।
डॉ. निशंक ने बेटियों के साथ तस्वीर साझा करते हुए अपने फेसबुक पर लिखा कि आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है। मैं स्वयं को सौभाग्यशाली व्यक्ति मानता हूं कि ईश्वर की कृपा से मुझे तीन बेटियां प्राप्त हुई हैं। हमारी बेटियां ही हमारा गर्व हैं।
नायक फिल्म की तर्ज पर उत्तराखंड में एक दिन की सीएम बनीं सृष्टि गोस्वामी
उन्होंने कहा कि मैं आज इस सुअवसर पर सभी देशवासियों से आह्वान करता हूं कि बालिकाओं के जन्म पर हम उत्सव मनायेंगे। बेटियों को उच्चतम शिक्षा प्रदान कर देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनायेंगे। देश की सभी बेटियों को मेरा शुभाशीष और उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं।