Site icon News Ganj

घने और मजबूत बालों के लिए रात में कर लें ये काम

लंबे-घने बालों (Hair) की चाहत सभी की होती हैं जिसे पाने के लिए महिलाएं कई जातां भी करती हैं। कहीं बाहर जाते हैं तो भी बालों को संवारा जाता हैं। लेकिन इनका आकर्षण तभी बढ़ता हैं जब ये प्राकृतिक तरीकों से बढ़े। ऐसे में बालों की सही देखभाल करने की जरूरत होती हैं।

खासतौर से रात को सोने से पहले बालों (Hair) की सार-संभाल करने की जरूरत होती हैं ताकि इन्हें पोषण मिलने का समय मिल सके। आज इस कड़ी में हम आपको सोने से पहले किए जाने वाले काम के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि लंबे-घने बाल की चाहत पूरी हो सके। तो आइये जानते हैं इन काम के बारे में।

सोने से पहले करें कंघी

रात को बालों को सुलझाकर सोने से सुबह कंघी करने में ज्यादा मुश्किलों का सामना करना नहीं पड़ता। बालों के उलझने, टूटने की परेशानी कम होने से आसामी से सुलझ जाते है। साथ ही ऐसा करने से बालों में लगा तेल स्कैल्प से नीचे बालों की ओर भी आएंगा जिससे उनमें नमी बरकरार रहेगी।

गीले बाल

अगर आपको रात को बाल धोकर बिना सुखाए सोने की आदत है तो इसे जल्दी ही बदल लें। गीले बालों के साथ सोने से इसके डैमेज होने का खतरा बढ़ता है। साथ ही रूसी, हेयरफॉल जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। इसलिए अगर कभी बालों को रात को धोना जरूरी हो तो इन्हें सुखाकर और अच्छे से कंघी कर सोना चाहिए। आप हीट प्रोटेक्शन स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकती है।

हेयर सीरम

अक्सर लड़कियां अपने ड्राई- फ्रिजी बालों को सिल्की-सॉफ्ट और शाइनी करने के लिए हेयर सीरम को लगाती हैं। जिससे बालों को मैनेज करने में ज्यादा मुश्किल नहीं पड़ती। ऐसे में इसे रात को सोने से पहले लगाने से भी फायदा होता है। ऐसा करने से सुबह के समय बालों को सुलझाने में कम समय लगेगा। साथ ही बालों को धोने के बाद इसे जरूर लगाए।

मसाज

सोने से पहले बालों की ऑयल से मसाज करना बेस्ट ऑप्शन है। यह स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के साथ रिलैक्स फील करने में मदद करता है। मसाज करने से दिनभर की थकान दूर होकर बालों को पोषण मिलता है। हेयर मजबूत होने के साथ उनमें नई जान जगाने का काम करता है।

चोटी या बन

बालों को खुला रखकर सोने की जगह ढीली सी चोटी या बन बनाकर सोएं। ऐसा करने से पहले बालों पर हेयर सीरम लगाना न भूलें। इससे सुबह के समय बालों को सुलझाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। बाल टूटेंगे नहीं बल्कि आपको हल्के से कर्ल से नया और यूनिक लुक भी मिलेगा।

सोने से पहले करें हेयर ट्रीटमेंट

बालों में ज्यादा ड्राई, डैमेज की परेशानियों से बचने के लिए रात को सोने से पहले डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट कर सकती हैं। आप विटामिन E कैप्सूल में बादाम या कैस्टर ऑयल को मिक्स कर इसे हल्का सा गर्म कर यूज कर सकती है। इसे रात भर लगाने से पोषण मिलने के साथ बाल घने और मजबूत होंगे।

Exit mobile version