बालों को ब्लीच करते समय न करें ये गलती, वरना हो जाएंगे खराब

74 0

खूबसूरती को पाने के लिए माहिलाएं आजकल पार्लर में या घर पर कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना पसंद करती हैं। इनमे से कई ट्रीटमेंट बालों (Hair) से जुड़े हैं। ऐसा ही एक प्रोसेस हैं बालों में ब्लीच (Bleach) करवाने का जो कि वर्तमान में ट्रेंड बन गया हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों को आकर्षक दिखाने वाला यह प्रोसेस इन्हें खराब भी कर सकता हैं। जी हां, अक्सर देखा गया हैं कि बालों में ब्लीच करते समय लड़कियां कई गलतियां कर बैठती हैं जिसकी वजह से बालों को नुकसान का सामना करना पड़ता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

करें पैच टेस्ट

अगर आप पहली बार बालों को ब्लीच करने जा रही हैं तो एक बार पैच टेस्ट जरूर करें। इससे आप पता कर सकती हैं कि यह आपके बालों के लिए ठीक है या नहीं। दरअसल, यह एक केमिकल युक्त प्रोडक्ट है, जो बालों को डैमेज कर सकता है। अगर आपको इसे करने से किसी भी तरह की एलर्जी होती है तो तुरंत बंद कर दें। इसके अलावा कई बार कलर की समझ नहीं होती है। ऐसे में गलत कलर बालों में अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट करना जरूरी है।

अच्छी क्वालिटी का ब्लीच इस्तेमाल करें

बालों के साथ किसी भी तरह खिलवाड़ करने से बचना चाहिए। अगर आप ब्लीच करना चाहती हैं तो अच्छे ब्रांड का ही प्रोडक्ट यूज करें। इसके साथ ही, पैकेट पर दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें। दूसरों के द्वारा बताए गए तरीकों से ब्लीच करने की गलती ना करें। बेहतर होगा कि आप बालों में इसे अप्लाई करने से पहले पैकेट पर दिए निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें।

डीप कंडीशनिंग जरूरी

जब भी बालों को ब्लीच करने जाएं उससे पहले बालों की डीप कंडीशनिंग जरूरी है। अगर आपके बाल पहले से डैमेज हैं तो ब्लीच करने की गलती ना करें।

ब्लीच को खुला छोड़ने की गलती

जिस वक्त आप अपने बालों को ब्लीच करने वाली हैं, उसी वक्त ही क्रीम को ओपन करें। कई बार हम क्रीम बनाने के बाद उसे अधिक समय के लिए खुला छोड़ देते हैं। इसका प्रभाव बालों पर देखने को नहीं मिलता। इसके अलावा बालों में ब्लीच अप्लाई करने के बाद उसे अधिक समय तक के लिए ऐसे ही ना छोड़े। पैकेट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार, बालों पर लगाएं और समय पूरा होने पर हेयर वॉश कर लें।

दोबारा ना करें ब्लीच

अगर आप पहले से ब्लीच कराए हुए हैं तो दुबारा से उन पर ब्लीच ना करें। लगातार ऐसा करने से बालों को बहुत अधिक नुकसान हो सकता है और बाल झड़ने या टूटने लगते हैं।

जल्दी-जल्दी बालों पर न लगाएं ब्लीच

कई बार किन्हीं कारणवश ब्लीच का प्रभाव बालों पर देखने को नहीं मिलता। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हुआ है तो दोबारा लगाने से पहले कुछ दिन तक इंतजार करें। बार-बार ब्लीच करने से बाल खराब हो जाएंगे। कई बार ब्लीच का कलर बालों में पहले से मौजूद होता है, और उसे बिना देखे हम दोबारा ब्लीच करने लगते हैं। इससे आपके बाल ना सिर्फ खराब हो सकते हैं बल्कि इससे ग्रोथ भी रुक सकती है।

ब्लीच के बालों का खास ख्याल रखें

बालों में ब्लीच लगाने के बाद समय-समय पर इसका खास ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। डीप कंडीशनिंग, ऑयलिंग, हेयर वॉश नियमित करें, इससे बालों को रूखा और बेजान होने से बचाया जा सकता है। अगर बाल हेल्दी है, तो ब्लीच लगाने के बाद इसकी खूबसूरती बढ़ जाएगी। इसलिए अपने बालों को हेल्दी बनाए रखने की कोशिश करें।

Related Post

benifit of besil leaves

तुलसी की पत्तियों से दूर होता है स्किन इन्फेक्शन, जाने इन पत्तियों के अनेक फायदे  

Posted by - August 30, 2020 0
आयुर्वेद में तुलसी को रोग नाशक जड़ी-बूटी माना जाता है। तुलसी को कई बीमारियों में दवा की तरह इस्तेमाल करने…
Ram Nath Kovind

बाईपास सर्जरी के बाद राष्ट्रपति भवन लौटे रामनाथ कोविंद, बोले- मुझे घर वापस आने की खुशी है

Posted by - April 12, 2021 0
ऩई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) को 27 मार्च को एम्स ले जाया गया था। इससे पहले…
cancer

इन कारणों से बढ़ता हैं स्तन कैंसर का खतरा, बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके

Posted by - December 2, 2019 0
लाइफ़स्टाइल डेस्क। महिलाओं में होने वाला स्तन कैंसर धीरे-धीरे एक गंभीर बीमारी का रूप लेता जा रहा हैं। यह गंभीर…