शव का रात भर इलाज करते रहे डॉक्टर

शव का रात भर इलाज करते रहे डॉक्टर, सुबह थमाया 53 हजार का बिल

600 0

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम (गुड़गांव) में एक प्राइवेट अस्पताल का लालच भरा रवैया सामने आया है। यह गंभीर आरोप यहां के पारस अस्पताल पर लगा है। आरोपों के मुताबिक अस्पताल प्रशासन पूरी रात एक शव का इलाज करते रहे। इसके बाद सुबह मृतक को परिजनों को 53 हजार रुपये का बिल थमा दिया है।

परिजनों की मानें तो बीते सोमवार शाम को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर डेडबॉडी ले जाने के लिए कह दिया

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के बंधवाडी गांव के रहने वाले 32 वर्षीय उमेश को उसके परिजन तीन दिन पहले शरीर में इंफेक्शन के चलते यहां लेकर आए थे। परिजनों की मानें तो बीते सोमवार शाम को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर डेडबॉडी ले जाने के लिए कह दिया था, लेकिन तब पैसे नहीं होने की वजह से उन्होंने शव अगले दिन ले जाने की बात कही।

दुनिया में आर्थिक मंदी के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था जिम्मेदार: IMF 

गांव लौटकर परिवारवालों ने पैसे एकत्रित किए और अगले दिन सुबह वो शव लेने अस्पताल पहुंचे, लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचे तो उन्हें भारी भरकम बिल थमा दिया गया। परिजनों ने जब बिल की जांच की तो पाया कि उसमें रात के इलाज का भी बिल शामिल था। 53 हजार रुपये का अतिरिक्त बिल देखकर मृतक के परिजन चौंक गए। उन्होंने जब पूछा कि उमेश की मौत सोमवार रात को ही गई थी तो ये इंजेक्शन और दवाईयों का बिल किस चीज के लिए है। डॉक्टरों ने बताया कि रात भर जो दवाइयां और इंजेक्शन का इस्तेमाल हुआ है ये उसका बिल है। इस बात से मृतक के परिजन भड़क गए।

परिजनों ने लगाए ये आरोप

परिवारवालों ने पारस अस्पताल पर आरोप लगाया कि यहां डॉक्टर मरीजों का नहीं बल्कि डेडबॉडी का इलाज करते हैं। परिजनों के हंगामे के बाद मरीज को जिंदा बताकर इलाज की बात कही गई, लेकिन जब उमेश को दूसरे अस्पताल में ले जाया गया तो वहां के डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों पर दी ये सफाई

इस मामले पर जब पारस अस्पताल प्रबंधन से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया, लेकिन बिना कैमरे इतना जरूर कहा कि हमारे यहां उमेश जिंदा था। दूसरी ओर मृतक के परिजन अस्पताल प्रबंधन के लालचपूर्ण और मरीजों के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैये के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Related Post

श्यामली सिंह

ट्यूमर के होते हुये भी हार नहीं मानी पश्चिम बंगाल की श्यामली सिंह, जीता सिल्वर मेडल

Posted by - December 16, 2019 0
स्पोर्ट्स डेस्क। आज के दौर में महिलाएं किसी भी पुरुष से कम नही हैं हमारे भारत देश की ये महिलाएं…
Passenger

फ्लाइट में यात्री हुआ बीमार, फरिश्ता बने मोदी सरकार के मंत्री

Posted by - June 19, 2022 0
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री डॉ बीके कराड और भाजपा सांसद डॉ सुभाष भामरे ने शनिवार को दिल्ली-औरंगाबाद फ्लाइट (Flight) में…
लेफ्टिनेंट शिवांगी

लेफ्टिनेंट शिवांगी बनेंगी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट

Posted by - November 22, 2019 0
नई दिल्‍ली। भारतीय नौसेना को जल्द ही पहली महिला पायलेट मिलने वाली है। लेफ्टिनेंट शिवांगी दो दिसंबर को पहली महिला…
CM Dhami

सीएम धामी ने 129 सहायक अध्यापकों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र

Posted by - September 6, 2023 0
देहारादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि आप सभी शिक्षकों पर भविष्य…