Site icon News Ganj

UP के सरकारी अस्पताल में हो रहा मोबाइल टॉर्च की रोशनी में इलाज

operation in mobile torch

operation in mobile torch

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (bulandshahr) जिले के खुर्जा सरकारी अस्पताल (up govt. hospitals) में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मरीज का इलाज करने का वीडियो सामने आया है। इस बारे में सीएमओ का कहना है कि कुछ देर के लिए बिजली चली जाने की वजह से ऐसा हुआ था।

जिले (bulandshahr) के खुर्जा गवर्नमेंट हॉस्पिटल (up govt. hospitals) में रविवार देर शाम मोबाइल टॉर्च से मरीज को देखने और उसका उपचार करने का वीडियो सामने आया है। सीएमओ का कहना है कि कुछ देर के लिए लाइट चली गई थी। 5 मिनट बाद ही जनरेटर चल गया था, सबकुछ ठीक है।

खुर्जा (bulandshahr) का सरकारी हॉस्पिटल मोबाइल टॉर्च के भरोसे !

रविवार शाम छह बजे के आसपास घायल चार-पांच लोग हॉस्पिटल (up govt. hospitals) की इमरजेंसी में उपचार कराने आए थे। उस वक्त डॉक्टर मरीजों की चोट देख रहे थे। तभी लाइट चली गई। डॉक्टरों ने मरीज के तीमारदार से मोबाइल की टॉर्च जलाने के लिए कहा, तीमारदार के मोबाइल टॉर्च जलाने के बाद डॉक्टर ने मरीज का उपचार किया। सीएमओ डॉ. भबतोष शंखधर ने बताया कि इमरजेंसी डिपार्टमेंट में इन्वर्टर नहीं था, इसलिए अंधेरा हो गया।

‘उपचार में नहीं पड़ा कोई व्यवधान’

सारे प्रकरण में जब सीएमओ डॉ. भबतोष शंखधर से पूछा गया तो उनका कहना था कि उनकी जानकारी में घटना आई थी। उन्होंने सीएमएस खुर्जा से बात की है। उनका कहना था कि 5 मिनट में ही जनरेटर चालू हो गया था। उपचार में कोई व्यवधान नहीं पड़ा। हां, उस वक्त इलाज के लिए मोबाइल की लाइट जरूर जलाई गई थी।

Exit mobile version