डाक्टर बूथ रोकेगा कोरोना संक्रमण

डाक्टर बूथ रोकेगा कोरोना संक्रमण, एरा मेडिकल कॉलेज ने केजीएमयू में को सौंपा

719 0

लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित एरा मेडिकल कॉलेज ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने की कवायद के तहत एक अनूठा डाक्टर बूथ तैयार किया है। जो चिकित्सकों को संक्रमित मरीज से बचाने में न सिर्फ सहायक होगा बल्कि मरीज बेधड़क अपनी समस्या को लेकर चिकित्सक से संपर्क कर सकेंगे।

वीआर सिक्योर नामक इस बूथ की मदद से डॉक्टर मरीज़ के सीधे संपर्क में आये बगैर उसकी स्वास्थ्य कर सकता है जांच 

अस्पताल के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि एरा विश्वविद्यालय ने एरा मेडिकल डिवाइस एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर यह अत्याधुनिक डॉक्टर बूथ तैयार किया है। वीआर सिक्योर नामक इस बूथ की मदद से डॉक्टर मरीज़ के सीधे संपर्क में आये बगैर उसकी स्वास्थ्य जांच कर सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने विदेश में फंसे भारतीयों को दी सलाह, कहा कि ‘जो जहां हैं,वहीं रहें’

इस बूथ से पीपीई किट की बचत हो सकेगी और वातानुकूलित बूथ से मरीज और डॉक्टर दोनों का संक्रमण से बचाव संभव हो सकेगा

उन्होंने दावा किया कि इस बूथ से पीपीई किट की बचत हो सकेगी और वातानुकूलित बूथ से मरीज और डॉक्टर दोनों का संक्रमण से बचाव संभव हो सकेगा। बूथ में मरीज के स्वास्थ की जांच और सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था की गयी है। बूथ में आला, बातचीत के लिये माइक, सैंपल प्लेट , यूवी लाइट जैसी सुविधायें मौजूद है। कुल मिलाकर देश में बना इस तरह का यह पहला बूथ है।

एरा एजुकेशनल ट्रस्ट ने आज किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी को यह बूथ भेंट किया

प्रवक्ता ने बताया कि एरा एजुकेशनल ट्रस्ट ने आज किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी को यह बूथ भेंट किया है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य एमएमए फरीदी ने केजीएमयू में कोविड टास्क फोर्स के नोडल अधिकारी बीरेन्द्र आत्म को बूथ भेंट किया। इस मौके पर एरा यूनीवर्सिटी के कुलपति फरजाना मेहदी और एरा मेडिकल डिवाइस के फहीम वकार मौजूद थे। उन्होंने बताया कि एरा मेडिकल कालेज जल्द ही राज्य के 24 अन्य मेडिकल कालेजों को भी यह बूथ सौंपेगा। बूथ के निर्माण का कार्य जारी है।

Related Post

Jan Aushadhi kendra

सरकारी जन औषधि केंद्रों पर लगे ताले, प्राइवेट जनऔषधि केंद्रों से लाइव जुड़ेंगे पीएम

Posted by - March 6, 2021 0
लखनऊ। देशभर में इस समय जन औषधि दिवस (Jan Aushadhi Diwas 2021) समारोह मनाया जा रहा है। रविवार को प्रधानमंत्री…
CM Dhami

CM ने श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को कम्बल वितरित किए

Posted by - January 31, 2024 0
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बुधवार को सहस्त्रधारा रोड स्थित आईटी पार्क के समीप उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य…