लखनऊ डेस्क। दिवाली आने से पहले ही घर की साफ-सफाई का काम शुरू हो जाता है। ऐसे में काम में आने लायक चीजें किसी जरूरतमंद इंसान को दे दें और बिना काम की चीजों को कबाड़ में डाल दें। बिना काम में आने वाली चीजों को घर में रखने से नकारात्मकता बढ़ती है। आइए जानते हैं कि लक्ष्मी पूजा से पहले किन चीजों को घर से बाहर करने से लक्ष्मी जी होगी प्रसन्न –
ये भी पढ़ें :-लंबे नाखून आपकी सेहत पर पड़ सकते हैं भारी, बरते सावधानी
1-अगर आपके घर में बंद पड़ी घड़ी हो तो उसे चालू कर लें। अगर कोई घड़ी चलने लायक ना हो तो उसे घर में कभी ना रखें। ऐसी घड़ी भी वास्तुदोष का कारण बनती है। घड़ियों की स्थिति से हमारे घर-परिवार की उन्नति जुड़ी होती है। अगर घर में घड़ी नहीं सही होगी तो कोई भी काम सही तरीके नहीं हो पाएगा।
2-दिवाली पर घर में हमेशा नए दिपक हा जलाएं। अगर घर पर पिछले साल का कोई दिया बटा हो तो उसे बिल्कुल न जलाएं।
3-घर में अगर कोई शीशा टूटा हो तो उसे एकदम हटा दें। वास्तुशास्त्र के अनुसार टूटे हुए शीशे से निकलने वाली ऊर्जा हमेशा नकारात्मक होगी जो घर में कई बाधाओं को जन्म देगी। घर में टूटा हुआ शीशा रखने से परिवार के सदस्यों के बीच दूरियां बढ़ने लगती है साथ ही तनाव भी जन्म लेता है।