मंगलवार को करें ये उपाय, हनुमान जी हर लेंगे सभी कष्ट

31 0

हनुमान जी (Hanuman ji ) की पूजा के लिए मंगलवार का दिन सर्वोत्तम माना गया है. इस दिन विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर हनुमान भक्त अपने आराध्य का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और कई तरह के संकट से छुटकारा पा सकते हैं. मंगलवार का दिन मंगल ग्रह का दिन भी माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिसकी कुंडली में मंगल कमजोर होता है उसे भी मंगलवार के दिन बताए गए कुछ उपाय करने से फायदा होता है.

मंगलवार के दिन हनुमान जी (Hanuman ji )की पूजा करने से शनिदेव की भी कृपा बनी रहती है. आइए जानते हैं मंगलवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपाय जो आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं.

भोपाल के रहने वाले पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार जिस व्यक्ति को धन संबंधित परेशानी है वह मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं. ध्यान रहे ये दीपक मिट्टी का ही होना चाहिए. इसके बाद हनुमान जी के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से व्यक्ति की धन संबंधी सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं और हनुमान जी का आशीर्वाद बना रहता है.

>> यदि कोई व्यक्ति कर्ज में डूबा है तो उसे मंगलवार का व्रत करना चाहिए और हनुमान मंदिर जाकर ‘ओम हनुमते नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए. इसके अलावा मान्यता है कि मंगलवार के दिन ऋण मोचन अंगारक स्तोत का पाठ करने से भी कर्ज से मुक्ति मिलती है. मंगल दोष दूर करने के लिए सुंदरकांड का पाठ करना भी लाभकारी होता है.

>> जिस व्यक्ति की कुंडली में मंगल का प्रतिकूल प्रभाव है उसे 106 तुलसी की पत्तियों पर राम का नाम लिखकर उसकी माला बनाकर हनुमान जी को पहनाना चाहिए, फायदा होगा. साथ ही हनुमान जी के भक्तों पर शनिदेव की कृपा होती है. शनिदेव उन्हें किसी प्रकार का कष्ट नहीं पहुंचाते.

>> मंगल दोष दूर करने के लिए मंगलवार के दिन बजरंगबली को बूंदी का प्रसाद अर्पित करना चाहिए. इस प्रसाद को घर नहीं लाना चाहिए. ये उपाय लगातार 40 दिन करने से फायदा मिलता है.

>> मंगलवार के दिन स्नान कर सुबह के समय गाय को रोटी खिलाने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है. इसके अलावा मंगलवार के दिन एक नारियल लेकर अपने ऊपर से 7 बार घुमाकर किसी हनुमान मंदिर में चढ़ा दें. इस उपाय से धन वृद्धि होने लगती है.

Related Post

SHARAD POWAR

परमबीर-देशमुख प्रकरण : पवार बोले- आरोप गंभीर, इस्तीफे का फैसला उद्धव करेंगे

Posted by - March 21, 2021 0
नई दिल्ली । महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) ने परमबीर और अनिल देशमुख (Anil Deshmukh)  के प्रकरण…
body protein-rich,

अगर आप भी शरीर को बनाना चाहते है प्रोटीनयुक्त, तो डाइट में शामिल करें यह 10 चीजें

Posted by - August 23, 2020 0
बॉडी को स्वस्थ रखने के लिए प्रोटीनयुक्त (  body protein ) फूड बहुत जरूरी है। शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन…