नॉर्मल होगी डिलीवरी, बस करें ये काम

59 0

क्या आप जानते हैं व्यायाम (Exercises) ना सिर्फ आम दिनों में बल्कि गर्भावस्था (Pregnancy) के दौरान भी आपको फिट रखता है। इस दौरान डॉक्टर भी हल्के-फुल्के व्यायाम की सलाह देते हैं। पैदल चलना या घर में कम थकान वाले काम भी व्यायाम के बराबर ही माने जाते हैं। लेकिन अगर आप गर्भावस्था के दौरान फिट रहने के लिए कुछ ऐसे व्यायामों की तलाश में हैं जिन्हें आप घर पर कर सकें, तो परेशान मत होइए। हम आपको उन व्यायामों के बारे में बताएंगे जिन्हें करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। घर पर ही आप अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल कर इन्‍हें कर सकती हैं।

exercises to be done during pregnancy,pregnancy fitness,Health tips,healthy living

# बटर फ्लाई : ज़मीन अथवा चटाई पर बैठे तथा पैर फैले हुए हों. बाद में घुटनों को मोड़िये तथा पैरों के तलवो को आपस में मिलाइये जितना संभव हो एडीयों को शरीर के नजदीक लायें तथा दोनों हाथो से पकड़ें. अब कोहनी को लीवर की तरह मानकर धीरे धीरे घुटनों को ऊपर नीचे हिलाए. इसे दस बार दोहराये फिर पैरों को सीधा करके सिथिल करें.

# स्टेप अप :
 स्टेप अप करने के लिए आपको 4 से 6 इंच के एक स्टूल की ज़रूरत होती है. इसे करने के लिए स्टूल को सामने रखे और एक पैर से उस पर कदम रखे और फिर वापास ले जाए. अब दूसरे पैर से भी यही प्रक्रिया दोहराये. स्टेप अप करने के लिए दीवार के पास खड़े हो सकते है. ताकि आपको इस एक्सरसाइज को करने में आसनी हो. ध्यान रखे की आपके शरीर का वजन तलवो के आगे वाले हिस्से पर होना चाहिए.

# ध्यान और सांस लेने वाले प्राणायाम
 : प्रेग्नेंसी में नॉर्मल डिलीवरी हो इसके लिए आप सांस लेने वाले प्राणायाम कर सकती हैं. इसका फायदा यह होता है कि उचित और पर्याप्त ऑक्सीजन बेबी को मिलती रहती है, जिससे बच्चे का सही तरह से विकास भी होता है. इसलिए नियमित रूप से ध्यान और सांस लेने वाले प्राणायाम कीजिए. आप कुछ खास योगासन जिनमे कोनासन, वक्रासन, पर्वतासन, सुख भद्रासन, हस्त पंगुस्तासन आदि शामिल हैं, वो कर सकती हैं.

# कंधे घुमाना
 : अपनी बांहों को फैलाये तथा दोनों हाथो को कंधो पर रखे. अपनी छाती के आगे तथा पीछे खिंचाव पैदा करने के लिए बांहों को क्लोक वाइज (घड़ी की सुई चलने की दिशा में ) तथा एंटी क्लोक वाइज (घड़ी की सुई चलने की विपरीत दिशा में ) की तरफ चौड़ा चक्कर लें.

# दीवार के सहारे करे पुश अप
 : गर्भावस्था में व्यायाम की शुरूवात वॉल पुश अप से करे. इस एक्सरसाइज को करने के लिए सबसे पहले दीवार की तरफ मुह करके खड़े हो जाए. फिर अपने घुटने को आराम वाली स्थिति में रख कर और शरीर को थोड़ा झुकते हुए दीवार को धीरे धीरे धक्का देना शुरू करे. ऐसा करते हुए अपनी ठूड्डी को दीवार के पास ले जाए और फिर वापस आ जाए. ऐसा कम से कम पाँच बार ज़रूर करे. वॉल पुश उप करते समय अपनी कमर को हमेशा सीधा रखे. ये बहुत सी असरदार एक्सर्साइज़ है आपकी प्रेग्नेन्सी को हेल्दी बनाने के लिए.

Related Post

Arvind Kejariwal

दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी, मौत के आंकड़े कभी नहीं छुपाए- अरविंद केजरीवाल

Posted by - April 19, 2021 0
ऩई दिल्ली। देश में कोरोना वायरसस संक्रमण के नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को देश में…